छत्तीसगढ़ में 20 सीटों पर हुई पहले चरण की वोटिंग के दौरान पोलिंग बूथों पर दिलचस्प तस्वीरें देखनें को मिली हैं। अलग-अलग जगहों पर 93 साल से लेकर 112 साल तक के बुजुर्ग महिला वोट डालने पहुंचे। कहीं बूथ के बाहर मतदाताओं की कतार की जगह पर्चियों की कतार नजर आई। आइए आपको तस्वीरों के साथ दिखाते हैं चुनाव के अलग-अलग रंग।
बस्तर विधानसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी लखेश्वर बघेल वोटिंग के बाद फोटो खिंचाते हुए।
कवर्धा में 95 साल की जुबिन बी ने पैदल महावीर मार्ग मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए पहुंची।
पखांजूर में 102 साल के कनक मंडल ने शतायु वोटर के नाम से मतदान केंद्र परिसर में पौधारोपण किया।
ग्राम मुसुरपुट्टा में 112 साल की फुलकी बाई भारती ने वोट डाला।