इजरैल को अमेरिका ने चेताया, हमास बंधकों को छोड़ने की तैय्यारी…!

Spread the love

इजरायली सेना की पैदल बिग्रेड ने बुधवार को गाजा की एक मस्जिद और स्कूल में छिपे आतंकी दस्ते की पहचान की। वायु सेना की मदद से मस्जिद से बाहर निकलते ही इन आतंकियों को मार गिराया गया।

इजरायल-हमास का युद्ध जारी है। इस बीच खबर आ रही है कि अगर युद्धविराम होता है तो हमास के आतंकवादी कुछ बंधकों को छोड़ सकता है। हमास से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि गाजा में तीन दिवसीय युद्धविराम के बदले छह अमेरिकियों समेत दर्जनभर बंधकों को रिहा किया जा सकता है। इस बारे में बातचीत जारी है। बंधकों में आधे अमेरिकी हैं। सूत्रों की माने तो युद्धविराम को लेकर उत्तरी गाजा में असहमति है, जहां घातक युद्ध चल रहा है। इस मामले में कतर और अमेरिका बात कर रहे हैं लेकिन इजरायल की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

इजरायली सेना की पैदल बिग्रेड ने बुधवार को गाजा की एक मस्जिद और स्कूल में छिपे आतंकी दस्ते की पहचान की। वायु सेना की मदद से मस्जिद से बाहर निकलते ही इन आतंकियों को मार गिराया गया। सेना ने बताया आतंकियों ने एक अस्पताल और अलग-अलग क्षेत्रों से सैनिकों पर टैंक रोधी मिसाइल दागी। सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से सैनिकों को सुरक्षित निकाला गया और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। सेना ने एक स्कूल पर छापे के दौरान मैदान में रॉकेट लॉन्च पैड और अन्य हथियारों की पहचान की और आतंकियों को मारकर हथियारों को नष्ट कर दिया।

गाजा पट्टी में अब तक 89 संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी मारे गए
युद्ध में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के 89 सहायता कर्मी मारे गए हैं, जो इतिहास में किसी संघर्ष में मारे गए संरा कर्मचारियों की सबसे अधिक संख्या है। फलस्तीन शरणार्थियों के लिए संरा एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने यह जानकारी दी।।

युद्ध के कारण इजरायल की अर्थव्यवस्था हुई कमजोर
इजरायल ने अक्तूबर में 22.9 अरब शेकेल का बजट घाटा दर्ज किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जीडीपी पिछले 12 महीनों के मुकाबले 1.5% से बढ़कर अक्टूबर में 2.6% हो गया। 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध के परिणामस्वरूप कर स्थगन और कम सामाजिक सुरक्षा आय के कारण राजस्व में पिछले महीने 15.2% की गिरावट आई।

राफा बॉर्डर से मिस्र पहुंचे 40 फिलीपींस के नागरिक
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने बुधवार को कहा कि फिलिपिनो राजनयिकों द्वारा उनके सुरक्षित मार्ग के लिए बातचीत करने और सीमा खोलने के लिए कतर की मध्यस्थता के बाद 40 फिलीपींस नागरिक युद्धग्रस्त गाजा पट्टी से राफा क्रॉसिंग के माध्यम से मिस्र में प्रवेश कर गए अन्य अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

इजरायली राजदूत ने एक दीया जलाने की अपील की
भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने भारतीयों की अपील की कि वह हमास के पास बंधकों के लिए उम्मीद का एक दीपक इस दिवाली पर जलाएं। गिलोन ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि जिस तरह दिवाली पर भगवान राम की वापसी का जश्न दीये जलाकर मनाया जाता है, उसी तरह हमारे प्रियजनों की वापसी की उम्मीद में एक दीया अवश्य जलाया जाना चाहिए।

हमास चीफ ने संगठन को किया बर्बाद
कुछ मीडिया रिपोर्टस में दावा किया गया है कि हमास के एक कमांडर अबू मोहम्मद नाम के कमांडर ने हमास के खात्मे और उसकी बर्बादी के लिए संगठन के चीफ इस्माइल हनिए और याह्या सिनवार को जिम्मेदार ठहराया है। उसने दावा किया कि हमारा प्लान सिर्फ कुछ इजराइली सैनिकों को अगवा कर बंधक बनाने का था लेकिन हमले से कुछ मिनट पहले ही हमारे चीफ ने प्लान बदल दिया जिसका खामियाजा गाजा भुगत रहा है। अबू मोहम्मद ने कहा- हानिए और हमास के बड़े लीडर्स दूसरे देशों में बैठे हैं और हम यहां लड़ाई लड़ रहे हैं। हमसे कहा गया था कि हम जैसे चाहें वैसे हमला कर सकते हैं। अब उनके साथ संपर्क नहीं हो पा रहा है। हमें समझ नहीं आ रहा कि आगे क्या करना है। उन्होंने हमें पूरी करह से तबाह कर दिया है।

कतर हमास-इजरायल से बात कर रहा
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कतर युद्धविराम को लेकर हमास-इजरायल से बात कर रहा है, जिससे जंग एक या दो दिन बंद की जा सके और करीब 15 बंधक छुड़ाए जा सके। रिपोर्ट के अनुसार, कतर के अलावा अमेरिका भी इस बातचीत का हिस्सा है।

गाजा पर फिर से कब्जे को लेकर अमेरिका ने दी चेतावनी
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने इजरायल को चेतावनी दी कि इजरायली सेना द्वारा गाजा पर फिर से कब्जा नहीं करना चाहिए। जी-7 की बैठक के बाद विदेशी मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि स्थिर शांति और सुरक्षा के लिए ये तत्व जरूरी हैं। गाजा से फलस्तीनियों का जबरन विस्थापन न अभी और न ही युद्ध के बाद होना चाहिए। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन का मानना है कि इजरायली सेना द्वारा गाजा पर फिर से कब्जा करना अच्छा नहीं है। हम अपने इजरायली समकक्षों के साथ इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं। बाइडन अपनी बात पर कायम है कि इजरायली सेना के दोबारा कब्जे को वो सही नहीं मानते। हमास के प्रवक्ता अब्देल लतीफ अल-कानौ ने हमास को बाहर करने के प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि गाजा के भविष्य को लेकर किर्बी ने जो कहा वह महज एक कल्पना है। हमारे लोग अपना भविष्य खुद तय करेंगे।

राफा बॉर्डर किया गया बंद
सुरक्षा कारणों से बुधवार को मिस्र की सीमा से लगते राफा बॉर्डर को बंद कर दिया गया। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नियमित अंतराल के बाद इसे फिर खोल जाएगा, जिससे गाजा में फंसे विदेशी नागरिक युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *