छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी की ओर से घोषित महतारी वंदन योजना पर सवाल उठाए हैं। रायपुर में राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस तरह की कोई योजना संचालित नहीं है। योजना के नाम पर फर्जी फॉर्म भराए जा रहे हैं। बीजेपी नेता जनता को गुमराह कर रहे हैं।
अकबर ने कहा कि वोट के लिए बीजेपी जनता को ठगने में जुटी है। उन्होंने सवाल उठाया कि पहले चरण की 20 कसीटों पर बीजेपी ने क्यों ये फॉर्म नहीं भरवाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग से भी शिकायत कर चुके हैं।
हमने जो वादे किए थे उन्हें पूरे किए
मोहम्मद अकबर ने कहा कि कांग्रेस ने 2018 में घोषणा पत्र के आधार पर 68 सीटें जीती थी। वादे के मुताबिक सभी को राशन कार्ड दिया गया। इस बार भी पहले की तरह किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा। 2 सौ यूनिट बिजली फ्री रहेगी। केजी से पीजी तक पढ़ाई मुफ्त रहेगी।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रुपए साथ ही सालाना 4 हजार बोनस देंगे। अकबर ने कहा कि 2011 के सर्वे में जिनके नाम नहीं थे उनके लिए फिर से सर्वे कर आवास दिए जाएंगे। भूमिहीन किसान मजदूरों को 7 हजार की जगह 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।
मोदी की गारंटी कहा हैं
कांग्रेस नेता और राजनांदगांव से पार्टी प्रत्याशी गिरीश देवांगन ने कहा कि मोदी की गारंटी कहा है। जहां चुनाव हो गए हैं वहां महतारी वंदन के फॉर्म कहा हैं? क्या वहां की बहनों को इसका लाभ नहीं देगी बीजेपी। देवांगन ने कहा कि फिर एक बार छत्तीसगढ़ की महिलाओं को छलने की तैयारी है।
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 20 वादे शामिल किए थे। इसमें सरकार बनते ही किसानों की कर्ज माफी प्रमुख है।
बीजेपी 3 नवंबर को लॉन्च कर चुकी है घोषणा पत्र
छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी मोदी की गारंटी नाम से अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है। इसे 3 नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया है। शाह ने बड़ा वादा किसानों और धान खरीदी को लेकर करते हुए कहा कि हम सत्ता में आए तो कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए में खरीदेंगे। बीजेपी ने मजदूरों को 10 हजार रुपए देने का वादा भी किया है। वहीं शादीशुदा महिलाओं को 12 हजार रुपए मिलेंगे।