मेडिकल कॉलेजों के पीजी पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए अगले साल नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) पीजी-2024, तीन मार्च को होगी। जबकि डेंटल कॉलेजों के पीजी पाठ्यक्रम के लिए नीट-एमडीएस 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) की ओर से साल 2024 में होने वाली प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तारीख घोषित की गई है। इसी तरह फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम (एफएमजीई)- 2023 के लिए 20 जनवरी की तारीख तय की गई है।
एनबीईएमएस से अभी कुल 14 प्रवेश परीक्षाओं का शिड्यूल जारी किया गया है। इसके मुताबिक फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (बीडीएस), फैलोशिप एंट्रेंस टेस्ट (एफईटी), एनबीईएमएस डिप्लोमा, फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग-2023, एफएनबी एक्जिट एग्जामिनेशन 2023, फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट-2023, एफएनजीई जून-2024 समेत अन्य परीक्षाओं की तारीख घोषित की गई है। अभ्यर्थी एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर एग्जाम शिड्यूल जारी किए गए हैं।
प्रदेश में 100 सीटें बढ़ने की संभावना
प्रदेश के 6 सरकारी व 2 निजी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई हो रही है। इनमें करीब 518 सीटें हैं। अगले साल मेडिकल पीजी की 100 सीटें बढ़ने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक तीन सरकारी कॉलेजों में सीटें बढ़ने के आसार हैं, जबकि एक निजी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हो सकती है।
अभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में करीब 400 सीटें हैं। सबसे ज्यादा सीटें नेहरू मेडिकल कॉलेज में 150 सीटें हैं। पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए नीट-पीजी 3 मार्च को आयोजित की जाएगी। पिछली बार इस परीक्षा में प्रदेश के 1500 से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।