छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महिलाओं को साधने के लिए दीपावली पर बड़ी घोषणा की है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर साल महिलाओं को खाते में सीधे 15 हजार रुपए दे दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की कृपा के हम यह ऐलान कर रहे हैं और योजना गृहलक्ष्मी के नाम से शुरू की जाएगी। उधर, सीएम की इस घोषणा पर भाजपा ने कहा कि पहले चरण के परिणाम से घबराकर कांग्रेस इस तरह की घोषणा कर रही है।
सीएम भूपेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गृहलक्ष्मी से अर्थ पुत्र के लिए उसकी मां से, पति के लिए पत्नी से और पिता के लिए उसकी बेटी से है। सीएम ने भाजपा की ‘महतारी वंदन योजना’ के फॉर्म भरवाए जाने को लेकर कटाक्ष किया कि उनकी गारंटी की तो कोई गारंटी ही नहीं है। गौरतलब है, महिलाओं को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ही रसोई गैस सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी सीधे महिलाओं के खाते में भेजने का वादा कर दिया है।
महतारी वंदन से गृहलक्ष्मी तक बेनिफिट
कांग्रेस ने दीवाली के दिन राज्य में छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना लांच की। इससे पहले भाजपा ने अपने घोषणापत्र में महतारी वंदन योजना लांच की थी, जिसमें प्रदेश की हर विवाहित महिला के खाते में हर माह 1 हजार रुपए यानी सालाना 12 हजार रुपए देने का वादा किया है। पार्टी की ओर से इसका आवेदन फार्म और लिंक जारी किया गया है तथा लोगों से आवेदन लिए जा रहे हैं।
इसे लेकर कुछ जगह राजनीतिक विवाद भी हो चुका है। भाजपा की इस कवायद को देखते हुए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करने के 7 दिन बाद महिलाओं के लिए इस स्कीम की घोषणा की। इसमें प्रदेश की हर महिला को सालाना 15 हजार रुपए देने का वादा किया गया है।
घबराहट का परिणाम
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि फर्स्ट फेज के मतदान और सर्वे रिपोर्ट के बाद कांग्रेस की घबराहट बढ़ गई है। रातों-रात अब उन्हें सपना आ रहा है और वो घोषणाओं पर घोषणाएं करते जा रहे हैं। बस्तर से सरगुजा तक कांग्रेस साफ है। भूपेश बघेल ने पिछली बार भी झूठ बोलकर सत्ता हासिल की थी।
कोरिया-रायगढ़ को संभाग बनाएंगे: भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को घोषणा की कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो कोरिया और रायगढ़ नए संभाग बनाए जाएंगे। कोरिया अभी सरगुजा संभाग में तथा रायगढ़ अभी बिलासपुर संभाग में है। छत्तीसगढ़ में अभी बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग हैं।
बैकुंठपुर की सभा में सीएम ने कांग्रेस के प्रत्याशी गुलाब कमरो और अंबिका सिंहदेव की मांग का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनेगी, तो एक नहीं बल्कि दो संभाग बनाए जाएंगे। लेकिन शर्त यही है कि कोरिया संभाग के सभी प्रत्याशियों को जिताना होगा। दरअसल, बैकुंठपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका सिंहदेव ने मुख्यमंत्री के सामने बैकुंठपुर को संभाग बनाने की मांग रखी थी।