रायपुर। महापौर और कांग्रेसी पार्षद नगर निगम का चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ईवीएम से दिक्कत नहीं, लेकिन निगम चुनाव में लोगों को बैलेट पेपर ही अच्छा लगता है। इसमें किसी तरह की दिक्कत भी नहीं है। दिसंबर में चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग लेकर शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त से मिले। वार्डों के परिसीमन और कटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने की भी मांग रखी। 2019 का चुनाव बैलेट पेपर से कराया गया था। उसके पूर्व नगरीय निकाय का चुनाव ईवीएम से हुआ था।
मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि तात्यापारा चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण 4 जुलाई से कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू होगा। निगम मुख्यालय से फूलचौक तक सभी कांग्रेस पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालेंगे। धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किए जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि पूरा देश आधुनिकता की ओर दौड़ रहा है। राजधानी में भी वृद्धा पेंशन का भी भुगतान आनलाइन माध्यम से हो रहा है और लोग एटीएम का उपयोग कर रहे हैं। इस स्थिति में भी कांग्रेस ईवीएम के बजाए बैलेट से चुनाव की मांग कर रही है। यह बता रहा है कि महापौर और कांग्रेस नेता चुनाव से पहले ही हार मान चुके हैं।