क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाला है। इसे लेकर रायपुर में मेगा शो की तैयारी की गई है। शहर के होटलों-रेस्टोरेंट से लेकर इंडोर स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के इंतजाम किए गए हैं। वहीं भारत की जीत को लेकर हवन-पूजन भी हो रहा है।
शहर के इंडोर स्टेडियम में मैच का लाइव प्रसारण कांग्रेस की ओर से रखा गया है। मैच का लुत्फ लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद होंगे। दोपहर 1:30 से 2:00 के आसपास बड़ी स्क्रीन पर मैच लाइव होगा। भूपेश बघेल के अलावा कांग्रेस के बड़े नेता भी मैच देखने के लिए पहुंचेंगे।
आम लोगों को न्योता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मैच को देखने के लिए रायपुर के लोगों को भी आमंत्रित किया है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा है हम सभी साथ मैच देखेंगे। इस आयोजन को शहीद स्मारक भवन में आयोजित किए जाने का मैसेज भी वायरल हुआ था मुख्यमंत्री ने स्थान परिवर्तन की सूचना देते हुए बताया है कि इसे अब इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे की ओर से तमाम कांग्रेसियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी भेजा गया है । खबर है कि भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे । सभी विधायकों , पूर्व विधायक, पार्षद, शहर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी को भी इस कार्यक्रम में बुलाया गया है।
वर्ल्ड कप के लिए हवन
टीम इंडिया की जीत के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे हैं। रायपुर के विशाल कॉलोनी बिरगांव में पुरोहित ने खास पूजा अनुष्ठान कराया है। यज्ञ के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने की प्रार्थना की गई है। मन्त्रोच्चार के साथ यह कामना की गई है कि रोहित विराट का बल्ला खूब चले और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत में आए।
48 घंटे में तैयार हुई रंगोली
रायपुर के क्रिकेट फैंस की दीवानगी भी कुछ हटकर है । वर्ल्ड कप पर विराट कोहली की 50वीं सेंचुरी पूरी होने पर आर्टिस्ट सिद्धार्थ सोनी ने उनकी 48 घंटे में एक रंगोली बनाई है। वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर भी इस आर्टिस्ट ने टीम इंडिया को इस रंगोली के जरिए शुभकामनाएं दी हैं । सिद्धार्थ सोनी ने बताया कि विराट कोहली की इस रंगोली को उन्होंने बड़ी शिद्दत से तैयार किया है।
अहमदाबाद में खेला जाएगा मुकाबला
ICC एक दिवसीय विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हाई वोल्टेज मैच का क्रेज देश-विदेश में बना हुआ है। अहमदाबाद सहित आसपास के शहरों में होटल रूम की डिमांड बढ़ गई है। भारत की झोली में तीसरा एक दिवसीय विश्व कप की ट्राफी आ सके इसके लिए फैंस प्रार्थना कर रहे हैं।