वर्ल्ड कप में जहां पत्रकारों का लगता था जमावड़ा, सूर्यकुमार की पहली प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे सिर्फ 2 जर्नलिस्ट, महज 3 मिनट में…

Spread the love

सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बतौर कप्तान खेलेंगे. सूर्या टी20 में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले 9वें कप्तान हैं. उन्होंने पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान जर्नलिस्ट की कम संख्या से सभी हैरान हैं.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया की टी20 में मेजबानी कर रही है. 5 मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच आज यानी गुरुवार (23 नवंबर) को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. सूर्यकुमार टी20 में टीम का कमान संभालने वाले 9वें भारतीय कप्तान हैं.

हमेशा की तरह मैच से एक दिन पहले जिस तरह कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, सूर्यकुमार यादव ने भी बुधवार को बतौर कप्तान अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हालांकि प्रेस कॉफ्रेंस में जिस तरह से सूर्या का पत्रकारों ने वेलकम किया, उसे वह जिंदगी भर नहीं भूलेंगे. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर सूर्या की पहली पीसी में सिर्फ 2 पत्रकार पहुंचे. यही नहीं यह पीसी महज 3 मिनट और 32 सेकेंड में ही खत्म हो गई.

सोशल मीडिया पर खेल पत्रकार ने शेयर की डिटेल
सीनियर खेल पत्रकार विमल कुमार ने सोशल मीडिया X पर हैरान करने वाले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बारे में पूरी डिटेल शेयर की है. विमल ने लिखा कि जहां वर्ल्ड कप के दौरान भारत में 200 से ज्यादा मीडियाकर्मी पहुंचे वहीं यहां सिर्फ 2 पत्रकार, यह हैरान करने वाला है. SKY ने बतौर कप्तान अपने पहली पीसी में इस तरह की कल्पना नहीं की होगी. क्या यह भारत में किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे कम उपस्थिति का रिकॉर्ड है? मुझे तो ऐसा ही लगता है.’

भारतीय खिलाड़ियों से लोग नाराज
विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद कहीं ना कहीं लोग भी निराश हैं. लोग भारतीय खिलाड़ियों की फाइनल के प्रदर्शन को पचा नहीं पा रहे हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची थी और वहां ऑस्ट्रेलिया के सामने वे फुस्स हो गए, उसे वह कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते. लोग भारतीय टीम से बहुत नाराज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *