सड़क सुरक्षा को लेकर फिर बीएसपी द्वारा की गई कार्यवाही…!

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के इंफोर्समेंट विभाग द्वारा, ट्रैफिक पुलिस व पुलिस विभाग के साथ मिलकर सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु, सड़क के किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, गुमठी, खोमचे, कुल्फी वालों, नारियल वालों इत्यादि के विरुद्ध सेंट्रल एवेन्यू, फॉरेस्ट एवेन्यू तथा सिक्स ट्री एवेन्यू में आज 30 नवम्बर 2023 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत कई अवैध दुकानों व ठेले, खोमचों को हटाया गया। इसके साथ ही पं रविशंकर शुक्ल मार्ग (सेंट्रल एवेन्यु) से आवारा पशुओं को पकड़कर कोसा नाला गौठान में भेजा गया। अवैध ठेले व खोमचे लगाने वालों को समझाइश देकर छोड़ा गया कि आगे से वे सड़क के किनारों पर दुकानें नहीं लगाएंगे। इन ठेलों की वजह से सड़कों में खरीदी हेतु भीड़ लगती है, जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनायें हो जाने का खतरा बना रहता है।  

नगर सेवाएं विभाग द्वारा ठेले खोमचों के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु आवारा मवेशी पकड़ने का अभियान भी निरंतर जारी है। आज टाउनशिप के विभिन्न भागों से 09 आवारा मवेशी पकड़ कर, भिलाई नगर पालिक निगम द्वारा संचालित, कोसा नाला गौठान में सौंपा गया है। विभाग द्वारा अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। इस अभियान के तहत संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के मार्गदर्शन में इंफोर्समेंट विभाग द्वारा लगातार चौंथी बार पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस व नगर निगम के सहयोग से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु अवैध रूप से लगे ठेले, खोमचे के विरूद्ध कार्यवाही की गई।   

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ठेले खोमचे व आवारा मवेशियों को हटाने का कार्य, संयंत्र द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है। इस्पात नगरी के सभी नागरिकों, ठेले खोमचे व व्यवसाय करने वालों से अपील की जाती है, कि सड़कों व सड़कों के किनारे आवश्यक भीड़ ना लगाएं व अनुसाशन बनायें रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *