PhD. की प्रवेश परीक्षा 17 दिसंबर को, 200 उम्मीदवारों ने किया आवेदन…!

Spread the love

भिलाई: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की 17 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होने वाली 19 विषयों की प्री-पीएचडी के लिए राष्ट्रीय स्तर की यूजीसी, सीएसआईआर, नेट और सेट परीक्षा उत्तीर्ण करीब दो सौ उम्मीदवारों ने भी आवेदन किया है। अभी तक विवि को प्री-पीएचडी के लिए एक हजार से अधिक आवेदन मिले हैं।

इसके तहत हिंदी, अंग्रेजी, वाणिज्य, एजुकेशन, बायोटेक्नॉलाजी, माइक्रोबायोलॉजी, वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायन, भौतिकी, गणित, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल, अर्थशास्त्र, होमसाइंस, भू-गर्भ शास्त्र एवं मनोविज्ञान विषय शामिल हैं।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि जिन लोगों ने यूजीसी, सीएसआईआर, नेट और सेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें प्री-पीएचडी में शामिल होना अनिवार्य नहीं है। ऐसे आवेदक छूट की प्रवेश परीक्षा की छूट की श्रेणी में आएंगे। परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 2-2 अंक के होंगे। इसमें 25 प्रश्न संबंधित विषयों के और 25 प्रश्न रिसर्च मेथेडोलॉजी के होंगे।

परीक्षा में मिले अंकों को 70 फीसदी और साक्षात्कार को 30 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। दोनों को मिलाकर प्रावीण्य सूची बनाई जाएगी। फिर शोध निदेशकों के पास रिक्त सीटों के आधार पर प्रावीण्यता क्रम में पीएचडी करने की अनुमति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *