बीएसपी भिलाई विद्यालय सेक्टर-02 में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव 2023-24 का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे रहे। मुख्य अतिथि द्वारा मशाल जलाकर, ध्वजारोहण कर और आकाश में गुब्बारा छोड़ कर खेल शुभारंभ किया गया। स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट (जूडो) कुमारी रुचि निर्मलकर द्वारा शपथ दिलाई गई। सदन वाइस मार्च पास्ट के बाद शाला की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री संदीप माथुर ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि “खेल हमारे जीवन में अव्दितीय महत्व रखता है इससे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास होता है और हमें ऊर्जा से भर देता है|” उन्होंने
कहा कि “आज इस कार्यक्रम को देखकर अपने स्कूली दिनों की यादें ताजा हो गई।”
श्रीमती शिखा दुबे ने कहा कि “खेल हमें नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण शिक्षा प्रदान करता है, इससे हमारे अनुशासन, संयम और नैतिक मूल्य विकसित होते हैं। खेल हमें टीम के साथ काम करने, उच्चतम मानकों की प्राप्ति करने और दूसरों के साथ सहयोग करने की क्षमता देता है।”
कार्यक्रम में भिलाई विद्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य श्री पी एस दुधे, बीएसपी शिक्षा विभाग से श्रीमती विभा रानी कटियार, श्री अशोक सिंह, श्री मनीष तिवारी, श्री अविनाश चन्र्दशील, सुश्री कीर्तिलता देशमुख, प्रभारी प्राचार्य श्री एम कुमार एवं पालक शिक्षक समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत देशभक्ति से परिपूर्ण एक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया ।शाला के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने साल भर की क्रिया कलापों का संक्षिप्त लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए अपने स्वागत भाषण में कहा कि “खेल हमारे मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, यह हमारी ध्यान क्षमता और मनोयोग्यता को विकसित करता है।”
उन्होंने बताया कि विद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ अन्य सहगामी क्रियाकलापों पर भी ध्यान दिया जा रहा है, छात्रों के लिए स्पोकन इंग्लिश एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण की कक्षाएं लगाई जा रही है ।
मुख्य अतिथि श्री संदीप माथुर द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा फेंसिंग और जूडो का अतिथियों के सामने प्रदर्शन किया गया।
इसके अंतर्गत बालक बालिका को जुनियर और सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता करायी गई, जिसमें 100मी., 200मी., 400 मी. और 800 मी. दौड़, गोला फेंक, लम्बी कूद, रीले रेस, और कबड्डी रखा गया था। सभी प्रतियोगिताओं को सदन वाइस रैंकिंग कर विजेता टीम और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट मार्च पास्ट एवं बेस्ट हाउस के रूप में पीस हाउस को सम्मानित किया गया। अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता श्री एस के खोबरागढ़े एवं सुश्री वंदना सोनवाने ने कार्यक्रम का संचालन किया। वरिष्ठ व्याख्याता श्री देवेन्द्र कुमार साहू द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शाला के श्रीमती सरिता शाक्या, श्री जी पी शर्मा, श्री राजेश कुमार गुप्ता, श्री डी एल जोशी , सुश्री संगीता मिश्रा,प्रख्यात पर्वतारोही सुश्री सविता धापवाल, सुश्री विमला शर्मा, श्री एम के चौधरी, श्री एस के साहू, श्री परवेज़ अहमद, श्री मोहम्मद तनवीर, श्री ए एस साहू एवं समस्त शाला परिवार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।