छत्तीसगढ़ में बुलडोजर रफ्तार में : रायपुर में आज भी अवैध दुकानें तोड़ी गयीं ; दुर्ग-भिलाई व बिलासपुर में चखना स्टोर्स पर कारवाई….!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में नई सरकार के गठन से पहले ही प्रशासन का एक्शन जारी है। आज भी रायपुर में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है। VIP रोड पर जब्बार नाले के पास अवैध रूप से बनी दुकानों को जमींदोज किया गया। आज दिन भर सभी जोन में तोड़फोड़ के लिए खास दस्ता बनाया गया है। इससे पहले मंगलवार को रायपुर के मोतीबाग के पास गर्ल्स स्कूल की बाउंड्री से लगी चौपाटी पर बुलडोजर चलाया गया।

वहीं, बिलासपुर में शराब दुकानों के पास संचालित अवैध चखना सेंटरों को तोड़ने के लिए भी नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची। दुर्ग में भी पुलिस एक्शन मोड पर है। मंगलवार रात खुले में शराब पीने और अड्डेबाजी के साथ ही चखना सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया गया।

दुर्ग-भिलाई में चखना सेंटर पर एक्शन

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक झा ने बताया कि दुर्ग जिले में अपराध नियंत्रण के लिए एसएसपी दुर्ग ने निर्देश दिए हैं। इसके तहत जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्र में अवैध रूप संचालित चखना सेंटरों पर कार्रवाई की जा रही है। अभियान में चाकूबाजी करने वाले, अड्डेबाजों करने वालों और खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

खुले में शराब पीते पकड़े गए 50 लोग

ASP सिटी अभिषेक झा ने बताया कि मंगलवार रात दुर्ग और भिलाई क्षेत्र में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। पहले दिन पुलिस ने 50 लोगों पर खुले में शराब पीने की कार्रवाई की। इसी दौरान तीन चखना सेंटर संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान शराब भट्ठी और चखना सेंटर के पास शराब पीते लोगों को चेतावनी भी दी गई।

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर शाम के समय भट्ठी के सामने गाड़ियों खड़ी मिलीं या लोग सड़क पर शराब पीते दिखे तो वो लगातार इसी तरह कार्रवाई होगी।

बिलासपुर में भी तोड़े गए 11 अहाते

नगर निगम की टीम ने मंगलवार को लगातार 9 घंटे की कार्रवाई करते हुए 11 अवैध अहातों को तोड़ दिया। कांग्रेस नेता और उनके समर्थक ये अहाते चला रहे थे। यहां से आबकारी विभाग और पुलिस भी पैसे वसू्ली करती थी। यही वजह है कि अब तक इन पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा था।

स्कूल-कॉलेज के पास चल रहे थे कई अहाते

बिलासपुर जिले में 60 से ज्यादा शराब दुकानें हैं। इनमें शहर के 70 वार्डों में 40 शराब दुकानें हैं। इन दुकानों के 50 मीटर के दायरे में ही अवैध अहाते चल रहे थे। इसके अलावा पर्दे की आड़ में भी चखना सेंटर चलाए जा रहे ​थे। कई शराब की दुकानें और अहाते तो स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों के आसपास चल रहे थे।

मीडिया की खबर पर HC ने लिया था संज्ञान

मीडिया में प्रकाशित खबर पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य शासन से जवाब मांगा था। सरकार बदलते ही नगर निगम एक्शन में आ गया। कमिश्नर कुणाल दुदावत ने टीम भेजी और एक ही दिन में 9 घंटे अभियान चलाकर 11 अवैध अहातों को तोड़ा गया।

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी अवैध अहातों को लेकर नाराजगी जताई थी। प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर रायपुर दक्षिण से बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ भी अपराध मुक्त होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *