ऑनलाइन ट्रांसफर की तैयारी, सहकारी बैंक किसानों का रिकार्ड खंगाल रहा…
भिलाई: बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में 2016-17 और 2017-18 का रुका बोनस किसानों को देने की घोषणा की है। सरकार बनने के साथ ही इसे लेकर तैयारी शुरू हो गई है। जिला सहकारी बैंक ने किसानों का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। जिले के करीब 2 लाख किसानों को इसका फायदा होगा।
अधिकारियों ने बताया कि जिन किसानों को बोनस दिया जाना है, उनका खाता खंगाला जा रहा है। जिले में 2016-17 में 65900 किसान थे, जिन्हें अभी भाजपा शासन की घोषणा के तहत 300 रुपए बोनस के हिसाब से 105.61 करोड़ दिया जाना है।
इसी प्रकार 2017-18 में 54256 किसान थे, जिन्हें 76.08 करोड़ रुपए बोनस दिया जाना है। अविभाजित दुर्ग जिले यानी दुर्ग, बालोद और बेमेतरा में कुल 2016-17 में 232670 किसान थे। जिन्हें 355 करोड़ 16 लाख रुपए जारी होना है। इस प्रकार 2017-18 में 206474 किसान थे, जिन्हें 273 करोड़ 21 लाख रुपए बोनस दिया जाएगा।