सिग्नल जंप करने व गलत साइड पर गाड़ी लगाने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले दिन पुलिस ने 240 लोगों के घर ई-चालान भेजा। वहीं गलत साइड पर गाड़ी खड़ी कर पीछे वालों को साइड नहीं देने वाले 63 वाहन चालकों को अगले चौराहे पर पकड़ कर पुलिस ने चालान किया।
आईटीएमएस प्रोजेक्ट और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से चौक चौराहों की मॉनिटरिंग की जा रही है। पहले दिन रेड सिग्नल जंप करने व साइड में गाड़ी लगाकर सड़क ब्लॉक करने वालों पर कार्रवाई की गई।
डीएसपी ट्रैफिक साहू ने बताया की नियम तोड़ने वालों को पब्लिक एड्रेस सिस्टम से वाहन ट्रेस कर अगले चौक पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। पहले दिन 240 को उनके पते पर ई-चलान भेजा गया। अभियान महामाया चौक, श्रीकांत वर्मा मार्ग, अग्रसेन चौक, नेहरू चौक में रेड सिग्नल, रॉन्ग साइड में चलने वाले 63 वाहनों चालकों से 18900 रुपए का चालान किया गया।