एसएमएस-3 में सुरक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन…!

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र का स्टील मेल्टिंग शाॅप-3 दिनांक 11 से 16 दिसम्बर 2023 तक सुरक्षा सप्ताह मना रहा है। तकनीकी सह सुरक्षा स्टॉल का उद्घाटन 14 दिसंबर, 2023 को कार्यपालक निदेषक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय ने किया। कार्यपालक निदेषक (प्रोजेक्ट्स) श्री मुखोपाध्याय ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण कर उनके उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की। एसएमएस-3 टीम एवं अन्य श्रमिकों द्वारा दिखाया गया उत्साह प्रशंसनीय है और टीम को इसी तरह काम करना जारी रखना चाहिए। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि उत्पादन में शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को लेकर कार्य निष्पादित करें।

इस सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट (बीओडब्ल्यू) और तकनीकी सह सुरक्षा स्टॉल में विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं सहयोगी कंपनियां जैसे सीमेनस, प्रोटेक्टिव, जी आर एंटरप्राइज, केएमसी, वैक्स, वसुवीएस एवं लॉयड्स ने भाग लिया।

मेसर्स केएमसी, मेसर्स प्रोटेक्टिव जनरल इंजीनियरिंग लिमिटेड और मेसर्स सीमेंस के स्टॉल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेताओं को ईडी (प्रोजेक्ट्स) द्वारा सम्मानित किया गया।

बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट (बीओडब्ल्यू) प्रतियोगिता में बीएसपी कार्मिकों और ठेका श्रमिकों द्वारा 54 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। एसएमएस-3 में कार्यरत एसोसिएट कंपनियां जैसे, मैसर्स सीमेंस, मैसर्स केएमसी, मैसर्स प्रोटेक्टिव जनरल इंजीनियरिंग, मैसर्स जीआर एंटरप्राइजेज, मैसर्स वीईएक्स इंजीनियरिंग, मैसर्स लॉयड्स, मैसर्स वेसुवियस आदि के कार्मिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

उनके द्वारा लगाए गए स्टालों ने सुरक्षित कामकाज के लिए संयंत्र में उपयोग किए जा रहे उनके उत्पादों पर प्रकाश डाला और प्रत्येक स्टाल ने सुरक्षित और प्रभावी कामकाज के लिए अपने श्रमिकों कोे प्रशिक्षित करने के लिए अपनी-अपनी अनूठी विधि दिखाई।

कार्यक्रम का समन्वयन महाप्रबंधक (एसएमएस-3) सुश्री पुष्पा एम्ब्रोज द्वारा किया गया। महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्री ए बी श्रीनिवास के नेतृत्व में एसएमएस 3 बिरादरी ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *