B.A. फर्स्ट ईयर पूरक परीक्षा में 55% हुए पास, ढाई हजार को मिली सप्लीमेंट्री…!

Spread the love

रायपुर : B.A. फर्स्ट ईयर की पूरक परीक्षा में 55 फीसदी, सेकंड ईयर की परीक्षा में 59 फीसदी और बीएससी फर्स्ट ईयर में 65 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। गुरुवार को रविवि की ओर से 6 पूरक परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए गए। बीए पार्ट-1 में 6603 छात्र शामिल हुए थे। इसमें से 3620 पास हुए। 447 फेल हुए। 2534 को फिर सप्लीमेंट्री मिली है।

जबकि विभिन्न कारणों से दो छात्रों के रिजल्ट रोके गए हैं। इसी तरह B.A. पार्ट-2 की परीक्षा में 7475 परीक्षार्थी थे। इनमें से 4410 पास हुए। 520 फेल और 2542 को पूरक मिला। तीन छात्रों के रिजल्ट रोके गए। बीएससी पार्ट-1 की परीक्षा में 2372 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

इनमें से 1539 पास हुए। 185 फेल। 648 को पूरक मिला। रविवि की वेबसाइट www.prsu.ac.in पर नतीजे जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *