कोटक बैंक को तगड़ा झटका: तिमाही मुनाफा 47% घटा, शेयर 7% टूटा FY26 Q1 रिजल्ट के बाद कोटक बैंक के शेयरों में भारी गिरावट कोटक बैंक का खराब प्रदर्शन:

Spread the love

प्राइवेट सेक्टर लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आज यानी सोमवार, 28 जुलाई को 7% से ज्यादा गिरा है। यह गिरावट वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद आई है।

दोपहर 2:30 बजे बैंक का शेयर 7.30% गिरकर 1,970 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते एक महीने में यह 8.14% गिरा है। 6 महीने में यह 5.10% और एक साल में 10.60% चढ़ा है।

अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 48% गिरा

कोटक महिंद्रा बैंक ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) में कुल ₹16,917 करोड़ की कमाई की है। इस कमाई में से बैंक ने 11,353 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए।

इसके बाद बैंक के पास 3,282 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 6,250 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार यह 47.48% गिरा है।

कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर हैं उदय कोटक

कोटक महिंद्रा बैंक, बैंकिंग और फाइनेंशियल स‌र्विसेज प्रोवाइड करता है। इसके फाउंडर उदय कोटक हैं। उन्होंने इस बैंक को 1985 में स्थापित किया था। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अशोक वासवानी हैं। बैंक का मार्केट कैप 3.94 लाख करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *