JEE Main 2026 बड़ा अपडेट: परीक्षा में वर्चुअल कैलकुलेटर नहीं मिलेगा, NTA ने गलती सुधारकर जारी किया नया नोटिस

Spread the love

इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने साफ कर दिया है कि JEE Main 2026 परीक्षा में वर्चुअल या ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर की अनुमति नहीं होगी।

यह स्पष्टीकरण इसलिए जारी किया गया क्योंकि पहले जारी सूचना बुलेटिन में टाइपिंग गलती के कारण छात्रों के बीच भ्रम फैल गया था।


मामला क्या था?

  • 31 अक्टूबर को जारी नोटिफिकेशन में गलती से लिख दिया गया था कि CBT परीक्षा के दौरान ऑन-स्क्रीन कैलकुलेटर उपलब्ध होगा।

  • इस वजह से छात्र मान बैठे कि उन्हें JEE Main में कैलकुलेटर की सुविधा मिलेगी।

  • अब NTA ने कहा –
    ✅ “ये बात सामान्य परीक्षाओं पर लागू होती है, JEE Main पर नहीं।
    ✅ “इस परीक्षा में छात्र कोई फिजिकल या वर्चुअल कैलकुलेटर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।


संशोधित सूचना बुलेटिन जारी

  • NTA ने अब नया, सही किया हुआ बुलेटिन जारी कर दिया है।

  • छात्रों से अपील की गई है कि वे इसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड करके ध्यान से पढ़ें।

  • एजेंसी ने पुराने नोटिस में हुई गलती के लिए खेद भी जताया है।


JEE Main 2026: एग्जाम शेड्यूल

इवेंट तारीख
परीक्षा की तारीख (Session 1) 21 जनवरी – 30 जनवरी 2026
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 27 नवंबर 2025
फीस जमा करने की सीमा रात 11:50 बजे तक (27 नवंबर)

ऐसे करें आवेदन

  1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं

  2. Candidate Activity Board” में पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें

  3. अपनी डिटेल्स भरकर रजिस्टर और लॉगिन करें

  4. फॉर्म भरें → दस्तावेज़ अपलोड करें → फीस जमा करें

  5. फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें


NTA का उद्देश्य क्या है?

NTA ने कहा—

  • परीक्षा में समान अवसर और निष्पक्षता सुनिश्चित करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है।

  • परीक्षा से पहले किसी भी छात्र को भ्रम या गलत जानकारी का सामना न करना पड़े, इसलिए यह स्पष्टता जरूरी थी।


याद रखने लायक बात

❌ JEE Main 2026 → कोई कैलकुलेटर नहीं (न वर्चुअल, न फिजिकल)
✔ हर गणना आपको खुद करनी होगी — मैथ्स + स्पीड + प्रैक्टिस ही हथियार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *