दुर्ग जिले में सीएम भूपेश सहित 6 प्रत्याशी भरेंगे नामांकन:हर साल हाथ में सोंटा मारने वाले बीरेंद्र ठाकुर बनेंगे प्रस्तावक…

Spread the love


छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। सीएम भूपेश बघेल सहित दुर्ग जिले के कांग्रेस प्रत्याशी आज दुर्ग के जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री ने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक हर साल उनके हाथों में सोंटा मारने वाले बीरेंद्र ठाकुर को बनाया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत जिले की सभी 6 विधानसभाओं के कांग्रेस प्रत्याशी सोमवार दोपहर दुर्ग जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान सभी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने अपने नामांकन के लिए अपना प्रस्तावक गौरा गौरी पूजा के दौरान सोंटा देने वाले जंजगिरी के बीरेंद्र ठाकुर को बनाया है। वो नामांकन भरने के लिए बीरेंद्र ठाकुर के साथ ही जिला कलेक्टोरेट पहुंचेंगे।

आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल छतीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार गौरा गौरी पूजा पर हर साल जंजगिरी पहुंचते हैं। यहां वो राज्य और देश की खुशहाली के लिए अपने हाथों में सोंटा भी मरवाते हैं। यह परंपरा काफी सालों से चली आ रही है। सीएम भूपेश बघेल को पहले यह सोंटा बीरेंद्र के पिता भरोसा ठाकुर मारते थे। उनके स्वर्गवास के बाद अब उनका पुत्र बीरेंद्र ठाकुर इस परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।

नामांकन से पहले राजनीतिक गुरु को करेंगे याद

सीएम भूपेश बघेल अपने नामांकन से पहले अपने राजनीतिक गुरु दाऊ वासुदेव चन्द्राकर को याद करेंगे। वो उनकी 15वीं पुण्यतिथि पर दुर्ग में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद उनका आशीर्वाद लेकर नामांकन के लिये रवाना होंगे।

नामांकन को लेकर अभी तक नहीं तय हो पाया कार्यक्रम

30 अक्टूबर को नामांकन भरने का अंतिम दिन है। आज दुर्ग जिले की सभी 6 विधानसभाओं के कांग्रेस प्रत्याशी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ नामांकन भरने पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि नामांकन से पहले मुख्यमंत्री राष्ट्रीय महा सचिव प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में बिलासपुर, जालबांधा व अन्य जगहों में शामिल होंगे। यहां निकलने के बाद ही वो नामांकन के लिए दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंचेंगे। इसलिए अभी नामांकन कार्यक्रम का शेड्यूल तय नहीं हो पाया है।

सामूहिक नामांकन के लिए पहुंचेंगे प्रत्याशी

पार्टी के सामूहिक नामांकन के दौरान पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दुर्ग ग्रामीण से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग शहर से अरुण वोरा, भिलाई से देवेंद्र यादव, वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर और नंदनी अहिरवारा विधानसभा से महापौर निर्मल कोसरे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। हालांकि इन सभी लोगों ने अपना नामांकन पत्र पहले ही दाखिल कर दिया है। सोमवार को पार्टी की तरफ से सामूहिक नामांकन रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *