आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पंजा खोला। शमी की इस दमदार के बदौलत ही भारतीय टीम ने श्रीलंका को सिर्फ 55 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया।
नई दिल्ली: मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी से आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार 7वीं जीत हासिल की। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हराया और आधिकारिक रूप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए शमी ने 5 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। शमी के इस दमदार खेल से पूरे देश में खुशी की लहर है, लेकिन पड़ोसी आवाम के लोग शमी की इस सफलता को नहीं पचा पा रहे हैं और इसे धर्म के साथ जोड़कर भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ जगह उगलने का काम कर रहे हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर सैफ नाम के एक यूजर ने शमी की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मोहम्मद शमी पांच विकेट लेने के बाद सजदा करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को रोक लिया, क्योंकि जिस देश के लिए वह खेलते हैं वहां के फैंस में इस्लामोफिया है। यह मोदी के अधीन आज के भारत का सटीक प्रतिनिधित्व करता है।’
सैफ के इस ट्वीट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने री-ट्वीट कर लिखा, ‘प्राउड मोमेंट मोहम्मद शमी’ हालांकि सैफ ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा है कि वह सजदा करने के लिए घुटने पर बैठे हैं। शमी जश्न मनाते हुए नीचे बैठे थे, जिसके बाद बाकी के खिलाड़ी भी उनके पास आ गए। इसके अलावा शमी को कभी नहीं देखा गया है कि उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर मैच के दौरान कभी सजदा किया है।
ऐसे में सैफ ने जो वीडियो शेयर किया है इससे साफ पता चलता है कि उनके मन में भारत के प्रति कितनी नफरत है और उस नफरत को वह धर्म का चोंगा पहनाकर सही साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि शमी को लेकर जो ट्वीट किया गया और फवाद चौधरी ने उसका जिस तरह से समर्थन करते हुए री-ट्वीट किया उसके क्या मायने हैं। क्या इस्लाम के प्रति भारत और पीएम मोदी की छवि करने करने की यह साजिश नहीं है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और यहां सभी धर्म के लोगों को अपने हिसाब अपने मजहब को मानने की आजादी है।
यही कारण है कि सैफ और फवाद चौधरी शायद यह भूल गए कि पूरे पाकिस्तान की जितनी जनसंख्या है उससे कही अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग हंसी खुशी से भारत में रहते हैं। भारत को मोहम्मद शमी पर गर्व है और रहेगा, लेकिन पाकिस्तान के लोग उनकी सफलता को धर्म के साथ जोड़कर आग उगलने से बाज नहीं आएंगे।
मोहम्मद शमी के साथ सिराज भी चमके:
सिर्फ मोहम्मद शमी ही, नहीं टीम इंडिया की इस जीत में सिराज ने भी गदर मचाया है। सिराज ने सात गेंद के भीतर श्रीलंका के तीन विकेट को धराशाई कर दिया। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी शमी और सिराज की जमकर तारीफ की और उन्हें जीत का हीरो बताया।
टीम इंडिया में कभी भी किसी भी आधार कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। यही कारण है कि देश को सभी खिलाड़ियों पर नाज है। चाहे वह किसी भी मजहब हो लेकिन पाकिस्तान को इसकी आड़ में नफरत फैलाने से बाज आना चाहिए।