7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग होनी है। इससे पहले 6 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों में कर्मचारियों को भेजा गया। राजनांदगांव, दुर्ग के हिस्सों में सड़क के रास्ते टीमें भेजी गईं। बस्तर के बहुत से गांव ऐसे हैं जहां सड़कें नहीं है या रास्ते खराब हैं। ऐसे में वायु सेना के हेलिकॉप्टर में सवार होकर मतदान कर्मी उन इलाकों तक पहुंचे हैं।
इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर MI-17 से कर्मचारियों को रवाना किया गया। वायु सेना के अनुभवी पायलट्स के साथ ये कर्मचारी दूरस्थ इलाकों तक पहुंचे हैं। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा के कई वोटिंग सेंटर्स में कर्मचारी इसी तरह रवाना किए गए। ग्रामीण इलाकों में हैलिकौप्टर के लैंड होते ही, पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की सुरक्षा में कर्मचारी पोलिंग बूथ तक ले जाए गए।
ये है इस हेलिकॉप्टर की खासियत:
MI-17 हेलिकॉप्टर रशियन चॉपर है। MI-17 हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल भारी वजन उठाने, ट्रांसपोर्टेशन, रेस्क्यू मिशन, और VVIP लोगों को लाने-ले जाने में किया जाता है। ये हेलिकॉप्टर 36 हजार किलो तक का वजन उठा सकते हैं। जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आते हैं तो इन्हीं चॉपर में सवार होकर रायपुर से प्रदेश के अलग-अलग जिलों तक पहुंचते हैं। MI-17 का ये हेलिकॉप्टर छत्तीसगढ़ नक्सल ऑपरेशन में घायल जवानों के रेस्क्यू में भी काम आता है।
कहां-कहां हो रहा पहले चरण का मतदान:
प्रथम चरण के मतदान 20 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे। इनमें कुछ जगहों पर वोटिंग का समय भी अलग है। दस विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक और दस विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
शाम 5 बजे तक वोटिंग वाली सीटें:
- पंडरिया
- कवर्धा
- खैरागढ़
- डोंगरगढ़
- राजनांदगांव
- डोंगरगांव
- खुज्जी
- बस्तर
- जगदलपुर
- चित्रकोट
दोपहर 3 बजे तक वोटिंग वाली सीटें:
- मोहला-मानपुर
- अंतागढ़
- भानुप्रतापपुर
- कांकेर
- केशकाल
- कोंडागांव
- नारायणपुर
- दंतेवाड़ा
- बीजापुर
- कोंटा
- पहले चरण की 20 सीटों पर कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी। साथ ही इन 20 सीटों पर कुल 233 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद होगी।
- किस सीट पर कितने प्रत्याशी: