भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा भू-माफियाओं और अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। 23 फरवरी 2024 को टाउनशिप के मुख्य मार्गों से अवैध रूप से लगाए गए प्रचार सामग्री (बैनर, पोस्टर) को हटाया गया और 24 फरवरी 2024 को सिविक सेंटर में अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई। सिविक सेंटर स्थित ओपन एयर थिएटर के समक्ष फास्ट फूड मोबाइल वैन वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई और उन्हें हटाया गया।
23 फरवरी 2024 भिलाई टाउनशिप के मुख्य मार्गों से अवैध रूप से लगाए गए बैनरों और पोस्टरों को हटाया गया। सेंट्रल एवेन्यू के मुर्गा चैक से लेकर पंडित रविशंकर शुक्ल चैक तक राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा, सभी विद्युत पोल बैनर-पोस्टर से भर दिए गए थे, इन्हें हटाया गया। सेंट्रल एवेन्यु (रविशंकर शुक्ल मार्ग) के विद्युत पोल में बैनर व पोस्टर निरंतर लगाए जा रहे है जिन्हें कई बार हटाया जा चुका है। इसके बावजूद ये बैनर पोस्टर फिर लगाए जाते हैं। मुख्य सड़क मार्ग पर लगाए ये बैनर कई बार सड़कांे पर गिर जाते हैं, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। शहर की स्वच्छता, सुंदरता बिगाड़ रहे इन बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स लगाने हेतु कई बार मना किया जा चुका है। इन अवैध बैनर पोस्टर को निकालते समय कई बार प्रवर्तन विभाग के कर्मियों से राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं व बड़ी संख्या में समर्थकों द्वारा आकर दुव्र्यवहार किया जाता है और धमकी भी दी जाती है।
कई बार इन बैनर पोस्टर को लगाने वाले ठेकेदार, बीएसपी की होर्डिंग्स में जबरदस्ती राजनैतिक दलों के बैनर पोस्टर लगा देते है। कई बार जन्मदिन, विभिन्न धार्मिक आयोजन, संस्थागत आयोजन और राजनैतिक दलों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स अवैध रूप से लगा दिये जाते हैं। शासकीय सम्पत्ति का दुरूपयोग और उसे गंदा करना तथा अपने हित के लिए उपयोग करना एक दंडनीय अपराध है। इसलिए सभी व्यक्तियों, संस्थाओं, दलों और आमजनता को सलाह दी जाती है कि इस्पात नगरी के संयंत्र के अधीन सम्पत्ति का दुरूपयोग न करें। इसके साथ ही मुख्य मार्गों के सभी खंभों में विद्युत प्रवाह होता रहता है, इन खंभों में बैनर पोस्टर बांधते समय दुर्घटना की हमेशा आशंका बनी रहती है। प्रवर्तन विभाग अवैध बैनर पोस्टर लगाने वाले सभी दलों, संगठनों, संस्थाओं के कार्यकर्ता तथा अन्य लोगों से अपील करता है कि अवैध बैनर पोस्टर लगाकर शहर की स्वच्छता, सुंदरता ना बिगाड़े। इस वर्ष 7 हजार से अधिक बैनर पोस्टर, प्रवर्तन विभाग द्वारा टाउनशिप के मुख्य मार्गो से हटाये गए हैं।
इसके साथ ही आज 24 फरवरी 2024 को रिसाली सेक्टर में एक बीएसपी आवास, अवैध कब्जाधारी से खाली करवाकर मेंटेनेंस कार्यालय को सुपुर्द किया गया। प्रवर्तन विभाग द्वारा अवैध कब्जाधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी और एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। प्रवर्तन विभाग भिलाई के नागरिकों से अपील करता है कि भू माफियाओं, दलालों और अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध निडर होकर पुलिस प्रशासन तथा प्रवर्तन विभाग को सूचित करें ताकि इन पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा 24 फरवरी 2024 को भी सिविक सेंटर में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। अवैध कब्जाधारी जेसीबी के सामने बैठ गए तथा जान देने की चेतावनी देने लगे। सर्वप्रथम ओपन एयर थिएटर के समक्ष फास्ट फूड मोबाइल वैन वालों को हटाया गया तथा बांस, बल्ली जप्त किया गया। इस कार्यवाही का विरोध मोबाइल वैन लगाने वालों के साथ उनके परिवारजनों द्वारा भी जेसीबी के सामने लेट कर किया गया। इसके बावजूद उनके खिलाफ कार्यवाही की गई और उन्हें अवैध कब्जा नहीं करने की समझाइश दी गई। इस प्रदर्शन के कारण उपरोक्त क्षेत्र में काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा जिसे पुलिस प्रशासन के सहयोग से सामान्य कराया गया। इन अवैध कब्जेधारियों द्वारा लगाए जाने वाले मोबाइल फास्ड फूड वैन के कारण वहां की नालियों में भारी गंदगी, बदबू, जानवरों का जमावड़ा और गंदगी की षिकायत हमेशा बनी रहती है। उल्लेखनीय है कि इन अवैध मोबाइल फास्ड फूड वैन धारकों द्वारा संयंत्र के द्वारा निर्मित सार्वजनिक शौचालय पर कब्जा कर लिया गया है और अवैध नल कनेक्शन भी कार्यवाही के दौरान पाया गया। पूर्व में 2018 में भी इन मोबाइल वैन वालों के विरुद्ध पीएचडी विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही की गई थी। उसके उपरांत सिविक सेंटर वेल्डेक्स ग्राउंड में कार्यवाही की गई तथा ठेला हटाया गया। अवैध दुकानों को नही लगाने देने हेतु जेसीबी द्वारा लगभग 100 मीटर की जमीन खुदाई की गई, साथ ही अवैध कब्जाधारियों को समझाइश दिया गया कि वे अवैध रूप से दुकानें नही लगाए अन्यथा कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
पूर्व में भी सिविक सेंटर में पिछले 30-35 वर्षों से प्रवर्तन अनुभाग द्वारा विभिन्न कार्यवाही की गई। ये सभी कार्यवाही, माननीय संपदा न्यायालय से पारित डिक्री के नियमानुसार किए गए। सिविक सेंटर रोड चौड़ीकरण के समय सितंबर 2022 को रोड पर स्थित सभी दुकानों को हटाया गया था। इसके अतिरिक्त सिविक सेंटर से 30 से अधिक अवैध ठेला को समय-समय पर जप्त किया गया तथा हटाया गया। प्रवर्तन अनुभाग द्वारा पिछले दो वर्षों में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध एक हजार से अधिक कार्यवाही, माननीय संपदा न्यायालय द्वारा पारित लगभग तीन सौ डिक्री पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार्यवाही की गई। टाउनशिप में 250 से अधिक अवैध ठेलों पर भी कार्यवाही की गई। नेहरू आर्ट गैलरी तथा वेजी इंडिया रेस्तरां के बीच स्थित अवैध दुकानों को हटाकर फेंसिंग भी किया गया। इस पूरी कार्यवाही के दौरान, प्रवर्तन अनुभाग तथा पीएचडी के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड सहित महिला गार्ड भी उपस्थित थी।