इजरायल का इकलौता दुश्मन सिर्फ हमास नहीं है। यमन के हूती विद्रोही हों या फिर लेबनान का हिज्बुल्ला, ये सभी इजरायल पर हमला करने की ताक में हैं। इस बीच इराक से दागी गई एक मिसाइल को जॉर्डन ने तबाह कर दिया है। मिसाइल का निशाना इजरायल था।
- इजरायल पर दागी गई एक मिसाइल को तबाह कर दिया गया
- यह मिसाइल इराक की ओर से दागी गई थी
- इजरायल तक मिसाइल जाने से एक मुस्लिम देश ने रोक दिया
तेल अवीव: हमास के साथ युद्ध लड़ रहा इजरायल दुश्मनों से घिरा हुआ है। मिडिल ईस्ट के ज्यादातर मुस्लिम देश इजरायल के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हैं। लेकिन इस बीच एक मुस्लिम देश ने इजरायल का समर्थन किया है। जॉर्डन की सेना ने इजरायल की ओर बढ़ रही मिसाइल को रास्ते में ही रोक दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मिसाइल इराक की ओर से दागी गई थी। इससे पहले यमन के हूती विद्रोहियों ने भी इजरायल पर मिसाइल दागी थी। लेकिन इजरायली डिफेंस सिस्टम ने उसे नाकाम कर दिया था। हूती विद्रोहियों की मिसाइल लाल सागर के जरिए इजरायल तक पहुंची थी।
इस बीच दक्षिण लेबनान में रविवार शाम हुए इजराइल के हवाई हमले में एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के साथ ही लेबनान-इजराइल सीमा पर संघर्ष के खतरनाक स्तर पर पहुंचने की आशंका पैदा हो गई है। इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान सीमा पर इजराइली सैनिक और हिज्बुल्ला उग्रवादी आमने-सामने हैं। दोनों पक्षों के बीच सीमित संघर्ष हुआ है, लेकिन हिज्बुल्ला के सहयोगी हमास के खिलाफ गाजा में इजराइल की जमीनी कार्रवाई की वजह से तनाव बढ़ गया है।
कारों को बनाया गया निशाना
लेबनान की सरकारी ‘नेशनल न्यूज एजेंसी’ ने खबर दी है कि इजराइल ने एक परिवार के सदस्यों को लेकर ईनाता से ईतरोन कस्बे की ओर जा रहीं दो कारों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। खबर में कहा गया है कि एक कार सीधे हमले की चपेट में आकर आग के गोले में तब्दील हो गई। एजेंसी ने बताया कि इस हमले में एक महिला और 10, 12, 14 साल की तीन लड़कियों की मौत हो गई। हमले की चपेट में आई कार के साथ चल रही कार में सवार लेबनान के पत्रकार सामिर अय्यूब ने कहा कि जिन तीन लड़कियों की मौत हुई है, वे उनकी बहन की बेटियां थीं और जिस महिला की मौत हुई है, वह उन लड़कियों की दादी थीं।
हिज्बुल्ला की ओर से दागे गए रॉकेट
सामिर ने कहा, ‘जिस कार पर हमला किया गया उसमें कोई पुरुष नहीं था। उसमें तीन मासूम छोटी बच्चियां, उनकी दादी और मां थी।’ सामिर ने कहा, ‘तीन बच्चियां कार में झुलसकर मर गईं और उन्हें कोई नहीं बचा सका। मैंने उनकी मां को बाहर निकाला। आतंकवादी कहां थे? इजराइलियों तुम आतंकवादी हो।’ बिंत जबील शहर में सलाह गंदूर अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद सुलेमान के अनुसार, महिला और तीन बच्चों के शव ‘पूरी तरह से झुलस चुके थे।’ उन्होंने कहा कि बच्चों की मां घायल हो गईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है और उन्हें दूसरे क्षेत्रीय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
इजराइली हमले के तुरंत बाद, हिज्बुल्ला ने कहा कि उसके लड़ाकों ने जवाब में दक्षिणी लेबनान से इजराइल में रॉकेट दागे हैं। इजराइली बचाव सेवा ने कहा कि रविवार को उत्तरी इजराइल के शहर किर्यत शमोना पर कई रॉकेट दागे गए। इजराइली सेना ने कहा कि रविवार को हिज्बुल्ला के हमलों में कम से कम एक नागरिक की मौत हो गई। सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हम सभी घटनाओं की जानकारी हासिल करके उनका अध्ययन और पड़ताल करते हैं।’