इजरैल के एक्शन से हमास के कई ठिकाने तबाह; आतंकी जमाल मूसा मारा गया…!

Spread the love

गाजापट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल का ऐक्शन जारी है। बीते 24 घंटे में इजरायल ने हमास के 450 ठिकानों को तबाह कर डाला। इनमें आतंकी व मिलिट्री कंपाउंड्स, ऑब्जर्वेशन पोस्ट, मिसाइल लांच पोस्ट आदि हैं।

गाजापट्टी में हमास के खिलाफ इजरायल का ऐक्शन लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में इजरायल ने हमास के 450 ठिकानों को तबाह कर डाला। इनमें आतंकी और मिलिट्री कंपाउंड्स, ऑब्जर्वेशन पोस्ट, मिसाइल लांच पोस्ट समेत कई अन्य ठिकाने शामिल हैं। इसके अलावा आईडीएफ की जमीनी सेना ने हमास के मिलिट्री परिसर भी कब्जा जमा लिया है। इस परिसर में निरीक्षण पोस्ट और हमास आतंकियों का ट्रेनिंग एरिया भी शामिल है। इसमें गाजा स्थित अंडरग्राउंड टेरर टनल्स भी शामिल हैं। इजरायली सेना के मुताबिक आईएसए और आईडीएफ इंटेलीजेंस की मदद से आईडीएफ जेट फाइटर्स ने आतंकी जमाल मूसा को मार गिराया। मूला हमास के स्पेशल सिक्योरिटी ऑपरेशंस के लिए जिम्मेदार था।

जारी हैं ताबड़तोड़ हवाई हमले
इजरायली सेना ने बीती रात हमास शासित गाजा के उत्तरी हिस्से को दक्षिणी हिस्से से अलग करके ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। इजरायली मीडिया ने बताया कि सैन्य बलों के शहर में सोमवार या मंगलवार को घुसने और वर्षों से तैयारी कर रहे आतंकवादियों के सुरंगों के बड़े नेटवर्क का इस्तेमाल कर सड़कों पर लड़ने की संभावना है। युद्ध में दोनों पक्षों की मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस युद्ध में फलस्तीन के 9,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल में 1,400 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इनमें से अधिकतर लोगों की मौत सात अक्टूबर को हमास के शुरुआती हमले में हुई। इसी हमले के बाद से यह युद्ध शुरू हुआ है। इजराइली सेना ने रविवार देर रात कहा कि उसने उत्तरी गाजा को दक्षिण से काट दिया है और इसे युद्ध में एक महत्वपूर्ण चरण करार दिया।

पूरे गाजा में बमबारी
सेना ने सोमवार को कहाकि विमानों ने रात भर 450 लक्ष्यों पर हमला किया और जमीनी कार्रवाई में शामिल सैनिकों ने हमास के एक परिसर को अपने कब्जे में कर लिया है। सेना के अनुसार, गाजा शहर और उत्तर के अन्य हिस्सों में रहने वाले हजारों फिलिस्तीनियों के लिए दक्षिण की ओर जाने के लिए एक-तरफ से गलियारा खुला हुआ है। इन हमलों में गाजा में 15 लाख से अधिक फिलिस्तीनी विस्थापित हुए हैं। इसके अलावा गाजा में कम से कम 241 लोगों को बंधक बनाया गया है। गाजा में लोग भोजन, दवाइयों, ईंधन और पानी की कमी से जूझ रहे हैं और उन्हें पर्याप्त मानवीय मदद नहीं पहुंच पा रही। हमलों के खिलाफ प्रदर्शनों और इसे रोके जाने की अपीलों के बावजूद इजरायल ने हमास के लड़ाकों और उनकी संपत्तियों को नष्ट करने के लक्ष्य से पूरे गाजा में बमबारी जारी रखी है। इजरायल ने हमास पर आम नागरिकों का मानवीय ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

अमेरिका की भी बात मानने से इनकार
अमेरिका ने आम नागरिकों को राहत देने के लिए इजरायल से कुछ वक्त के लिए हमले रोकने की अपील की थी। लेकिन इजरायल का कहना है कि वह गाजा में हमास शासकों को कुचलने के लिए अपने हमले जारी रखेगा। इजरायल का कहना है कि जब तक हमास बंधकों को रिहा नहीं कर देता, तब तक हमले जारी रहेंगे। इजरायल-हमास युद्ध में हजारों फलस्तीनी नागरिकों की मौत की निंदा कर रहे अरब नेताओं ने शनिवार को तत्काल संघर्ष-विराम पर जोर दिया, जबकि अमेरिका के विदेश मंत्री ने आगाह किया कि ऐसा कदम प्रतिकूल होगा तथा इससे आतंकवादी समूह को और हिंसा करने के लिए बढ़ावा मिलेगा। पुलिस और घटनास्थल पर मौजूद एक पत्रकार के मुताबिक, बढ़ती अशांति के बीच एक फिलिस्तीनी व्यक्ति ने पूर्वी यरुशलम में इजरायल के अर्धसैनिक सीमा पुलिस के दो सदस्यों को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसके बाद इजराइली बलों ने उसे गोली मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *