छत्तीसगढ़ की पहली एग्रीकल्चर महिला ड्रोन पायलट: बेटी से दूर रहकर ली ट्रेनिंग, अब प्रधानमंत्री मोदी के सामने दिखाएंगी हुनर।

Spread the love

महिलाएं हर क्षेत्र में हैं। वो प्रोफेशन जहां कभी महिलाएं नहीं रहीं अब भारत की महिलाओं का डंका बज रहा है। छत्तीसगढ़ को पहली महिला एग्रीकल्चर ड्रोन पायलट मिली है। रायपुर की जागृति साहू ने राजस्थान,मध्यप्रदेश की महिलाओं के साथ ग्वालियर में खास ट्रेनिग हासिल की है। दोनों ही स्टेट को पछाड़कर ट्रेनिंग में टॉप किया।

इस ट्रेनिंग के बाद अब जागृति उत्तरप्रदेश के फूलपुर में हैं। वहां होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम की तैयारियों में लगी हैं। 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागृति का ड्रोन हुनर देखेंगे। देश के कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल और वो भी महिला पायलट कैसे इसे ऑपरेट करेंगी इसकी जानकारी कार्यक्रम में दी जाएगी।

छत्तीसगढ़ की पहली एग्रीकल्चर ड्रोन पायलट जागृति ने इसकी ट्रेनिंग ग्वालियर में ली। घर पर छोटी सी बेटी को छोड़कर उन्होंने इसे ट्रेनिंग को पूरा किया। पति चंदन साहू बच्ची की देखरेख करते रहे ताकि पत्नी को कुछ नया सीखने को मिले। जागृति ने बताया कि शादी के बाद ससुराल वालों ने हर काम के लिए पूरा सपोर्ट किया।

छत्तीसगढ़ के किसानों का होगा फायदा
जागृति ने बताया कि हमें ट्रेनिंग के बाद सरकार की ओर से ड्रोन दिए जाएंगे। ये ऐसे ड्रोन होंगे जो खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करेंगें। आज एक एकड़ खेत में दो से तीन मजदूर लगाकर दो दिनों तक पूरे एरिया को किसान कवर कर पाते हैं। दवा का छिड़काव होता है। ड्रोन की मदद से सिर्फ 7 मिनट में ही एक एकड़ कें दवा का छिड़काव हो जाता है। मजदूरों का खर्च बचेगा। इससे प्रदेश के किसानों को फायदा होगा।

ये है ड्रोन की खासितय
जागृति ने बताया कि मुझे मीडियम क्लास ड्रोन के लिए सर्टिफाई किया गया है। 50 किलो से 150 किलो इन ड्रोन का वेट होता है। इससे कीट नाशक, नैनो यूरिया, नैनो डीपी का छिड़काव हम कर सकते हैं। प्रदेश की फसलों को बीमारी से बचाया जा सकता है। ड्रोन की लोड कैपिसिटी 10 लीटर की होती है, ये 1 किलोमीटर की दूरी और 30 मीटर ऊंचाई तय करता है।

महिलाओं को देती हैं ट्रेनिंग
जागृति का परिवार खेती किसानी से ही जुड़ा है। पति भी किसान हैं। दोनों स्व सहायता समूह की महिलाओं को घरेलू प्रोडक्ट तैयार करने, किसानों को खेती के आधुनिक तरीके बताते हैं। जागृति ने बताया कि अब तक सैंकड़ों महिलाओं को ट्रेनिंग दे चुकी हैं। अब जल्द ही वो प्रदेश की अन्य महिलाओं को ड्रोन फ्लाइंग की ट्रेनिंग भी देंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *