चाइनीज मोबाइल मैन्यूफैक्चरर पोको ने ‘पोको X6 सीरीज’ का नया स्मार्टफोन पोको X6 नियो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। पोको शाओमी की सब ब्रांड है। पोको के इस स्मार्टफोन में 108MP का मेन कैमरा, 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दी गई है।
पोको इस स्मार्टफोन को भारत में 15,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। स्मार्टफोन को कंपनी ने तीन कलर और दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। बायर्स इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आज शाम 7 बजे से खरीद सकेंगे।
पोको X6 नियो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले : पोको X6 सीरीज के इस डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स और रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है।
- कैमरा : फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए पोको X6 नियो के बैक पैनल पर 108MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
- प्रोसेसर: पोको के अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर को गेमिंग के लिए बेहतर माना जाता है।
- बैटरी : पोको X6 नियो में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।