कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपने चचेरे भाई एवं भाजपा नेता वरुण गांधी से अचानक भेंट हुई और दोनों ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी। राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे
केदारनाथ से रवाना होने से पहले बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के वेटिंग रूम में देश के दो बड़े गांधी भाइयों की मुलाकात हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अपने चचेरे भाई एवं भाजपा नेता वरुण गांधी से अचानक भेंट हुई और दोनों ने एक-दूसरे की कुशलक्षेम पूछी। राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ दर्शन को पहुंचे थे, जबकि वरुण गांधी मंगलवार को यहां आए। राहुल केदारनाथ से रवाना होने को हेलीपैड की ओर बढ़ रहे थे। तभी उनकी नजर बीकेटीसी के वेटिंग रूम के बाहर खड़े वरुण गांधी पर पड़ी। राहुल ने फिर वरुण से मुलाकात की।
सुबह लगभग नौ बजे दोनों भाइयों की मुलाकात हुई। वरुण केदारनाथ में अपनी पत्नी और बेटी के साथ पहुंचे थे। हालांकि इन दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात चंद सेकेंड की ही रही। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने किसी को फोटो खींचने नहीं दिया। दोनों नेताओं की सार्वजनिक जगहों पर मुलाकात बेहद कम मौकों पर होती है। ऐसे में इस बार ये मुलाकात बाबा केदार के दर पर हुई। हालांकि इस मुलाकात को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही नेता कुछ भी कहने से बचते दिखे। उधर, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजेय ने बताया कि समिति की तरफ से दोनों को बाबा केदार का प्रसाद भेंट किया गया।
वरुण की बेटी को देख खुश हुए राहुल..
बताया जा रहा है कि विरोधी दलों से ताल्लुक रखने वाले दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात बहुत छोटी और गर्मजोशी भरी थी। सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी इस दौरान वरुण की बेटी अनुसूइया से मिलकर बहुत खुश हुए। सूत्रों ने कहा कि वैसे दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात नहीं होती, लेकिन उनके अच्छे संबंध हैं।
बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर लौटे राहुल गांधी..
केदारनाथ। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीसरे दिन केदारनाथ से बाबा केदार का आशीर्वाद लेकर दिल्ली लौट गए। दिल्ली रवाना होने से पहले मंगलवार को मंदिर में उन्होंने माथा टेका। बाबा केदार का महाअभिषेक किया। जिस गेस्ट हाउस में वे रुके, वहां के पूरे स्टाफ से मिल कर फोटो भी खिंचवाई। इससे पहले राहुल ने मंगलवार देर रात केदारनाथ मंदिर परिसर में तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की। तीर्थ पुरोहितों ने धाम में कराए जा रहे कार्य उन्हें विश्वास में लेकर न कराए जाने का आरोप लगाया। केदारनाथ मंदिर परिसर में मौनी बाबा ने उन्हें कागज में कुछ लिख कर दिया, जिसे राहुल ने अपनी जेब में रख लिया।