छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 6 लोकसभा सीटों पर, जबकि कांग्रेस ने 5 पर मजबूती दिखाई: विधानसभा चुनाव के आंकड़े दर्शा रहे हैं कि किसके पास कितना मत है; जीत-हार की रणनीति तय करेगी।

Spread the love

निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक दलों ने भी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ में भी सियासी दल चुनावी बिसात बिछा रहे हैं। बीजेपी सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। जिसके बाद बीजेपी कैंडिडेट्स प्रचार में जुट गए हैं।

वहीं, कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जबकि 5 सीटों पर घोषणा बाकी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। पार्टी जल्द ही छत्तीसगढ़ में कैंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर देगी। मौजूदा हालात की बात करें तो बीजेपी का वोट प्रतिशत 46.27 और कांग्रेस का वोट प्रतिशत 42.23 है।

इस आंकड़े से लगता है कि प्रदेश में बीजेपी की राह आसान है। हालांकि जांजगीर, राजनांदगांव, रायगढ़ और कांकेर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थित में दिख रही है। रायगढ़ में मुकाबला बराबरी का हो सकता है। वहीं, रायपुर समेत बाकी सीटों पर मजबूत स्थिति में दिख रही है।

बीजेपी-कांग्रेस ने दिग्गजों को मैदान पर उतारा

छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने दिग्गजों को लोकसभा के चुनावी मैदान पर उतारा है। इनमें बीजेपी से बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, सरोज पांडेय, चिंतामणि महाराज, संतोष पांडेय जैसे नाम हैं। वहीं, कांग्रेस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, ज्योत्सना महंत, विकास उपाध्याय को प्रत्याशी बनाया है।

बीजेपी के 72 और कांग्रेस के 66 लाख से ज्यादा वोटर्स

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ 60 लाख 92 हजार 24 वोटर हैं। इनमें से 1 करोड़ 56 लाख 34 हजार 933 वोटर्स ने मतदान किया है। विधानसभा चुनाव-2023 में वोटिंग के आंकड़े देखें तो प्रदेश में बीजेपी के 72 लाख 34 हजार 968 और कांग्रेस के 66 लाख 2 हजार 586 वोटर्स है।

इन वोटर्स ने प्रत्याशी और पार्टी के नाम पर बीजेपी-कांग्रेस को वोट दिया है। यानी वर्तमान में प्रदेश में बीजेपी का वोट प्रतिशत 46.27 और कांग्रेस का वोट प्रतिशत 42.23 है। इन आंकड़ों को देखने से प्रदेश में बीजेपी की राह आसान दिखती है। हालांकि ये कांग्रेस की रणनीति पर निर्भर करता है कि उसके नेता बीजेपी के वोटर्स पर कैसे सेंध लगाएंगे।

कहीं बीजेपी तो कहीं कांग्रेस दिख रही मजबूत

विधानसभा चुनाव 2023 के आंकड़ा देखें तो वर्तमान में कांग्रेस प्रदेश की जांजगीर, राजनांदगांव, रायगढ़ और कांकेर लोकसभा सीट पर मजबूत है। यानी इन सीटों पर थोड़ी बहुत मेहनत करके पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशी अच्छा परिणाम निकाल सकते है।

वहीं बीजेपी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा, बिलासपुर, महासमुंद और बस्तर में मजबूत है। इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए पार्टी और प्रत्याशी को थोड़ी मेहनत करनी होगी। रायगढ़ सीट पर बराबरी का मुकाबला है।

विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे

कुल मतदाता36092024
मतदान13807750
बीजेपी7234968
वोट प्रतिशत46.27%
वोट में बढ़ोतरी13.3%
सीटों की संख्या54
कांग्रेस6602586
वोटिंग प्रतिशत42.23%
सीटों की संख्या35
अन्य पार्टियां1178471
वोट प्रतिशत7.54%
सीटों की संख्या1
निर्दलीय421430
कुल प्रत्याशी430
नोटा197,678
प्रतिशत1.26%

रायपुर लोकसभा में बीजेपी को बढ़त
विधानसभा चुनाव- 2023 की वोटिंग के आंकड़ों के अनुसार रायपुर लोकसभा सीट में 35 लाख 65 हजार 966 वोटर्स हैं। इनमें से 11 लाख 72 हजार 556 वोटर्स ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया था। 6 लाख 70 हजार 129 लोगों ने बीजेपी काे और 4 लाख 25 हजार 907 ने कांग्रेस को वोट दिया था।
इन वोटर्स की दम पर रायपुर लोकसभा में पड़ने वाली सातों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। इस आंकड़ों को देखते हुए एक्सपर्ट्स रायपुर लोकसभा सीट में बीजेपी को बढ़त दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *