रेखा शर्मा ने प्रियंका चतुवेर्दी, प्रियंका गांधी वाड्रा और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी को टैग करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं से निंदा करने और नीतीश कुमार की माफी की मांग करने का आग्रह किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बिहार विधानसभा और विधान परिषद में दिए गए विवादित बयान पर हंगामा मच गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा और शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के बीच इस मुद्दे पर ठन गई है। महिला आयोग ने विवादित बयान पर माफी की मांग की है। साथ ही इसे महिलाओं के अधिकारों को लेकर असंवेदनशील करार दिया है। वहीं, रेखा शर्मा ने प्रियंका चतुवेर्दी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी को टैग करते हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं से निंदा करने और नीतीश कुमार की माफी की मांग करने का आग्रह किया है।
प्रियंका चतुर्वेदी को महिला आयोग की चीफ की यह बात नहीं पसंद आई। रेखा शर्मा ने कहा था, ”अच्छा होगा कि महिला हितों के चैंपियन प्रियंका चतुर्वेदी, प्रियंका गांधी वाड्रा, बरखा दत्ता, आतिशी और उनके मित्र नितीश कुमार के इस बयान की निंदा करें और उनसे माफी की मांग करें।”
प्रियंका ने रेखा शर्मा को खूब सुनाया..
प्रियंका चतुवेर्दी को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने तुरंत एनसीडब्ल्यू चेयरपर्सन पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ”राजनीति से प्रेरित मैडम मैं महिलाओं के लिए इस्तेमाल की जाने वाली किसी भी ऐसी भाषा की स्पष्ट रूप से निंदा करती हूं जो अपमानजनक है। चाहे मेरी राजनीति कुछ भी हो। बयान भले ही किसी सहयोगी के द्वारा क्यों नहीं दिया गया हो। मुझे यह भी यकीन है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने शब्दों के इस्तेमाल पर दोबारा गौर करेंगे और माफी मांगेंगे। जहां तक मुझे याद है जब भी हमने आपसे महिलाओं के लिए खड़े होने की उम्मीद की तो आपने चुप्पी साथ ली। एनसीडब्ल्यू की चीफ के रूप में अपनी कुर्सी के लिए एक बड़ा नुकसान किया।”
रेखा शर्मा ने भी पलटवार किया। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ”प्रियंका जी, क्या आपको याद है कि आपने एक ऐसे नेता के खिलाफ कुछ भी करने में असमर्थता दिखाई थी जो एक समय आपकी पार्टी में था। मैंने आपको उसके खिलाफ सभी सबूत भी दिखाए थे। याद है?”
महिला आयोग ने नीतीश कुमार की निंदा..
एनसीडब्ल्यू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व को लेकर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उनसे माफी मांगने की मांग की। महिला आयोग ने कहा, ”ऐसी टिप्पणियां न केवल प्रतिगामी हैं बल्कि महिलाओं और उनकी पसंद के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।”
रेखा शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री से स्पष्ट माफी की मांग की। उन्होंने कहा, ”इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं। विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है।”