पहले चरण में छत्तीसगढ़ की एकदम सही तस्वीर सामने आई, 20 सीटों के लिए हुआ कुल 76.46% मतदान….!

Spread the love

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को खत्म हो गया। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को मतदान के अनंतिम आंकड़े 76.47% बताए हैं। यानी कि अभी भी इनमें बदलाव संभव है। इससे पहले शाम 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत 70.87 बताया गया था।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि पहले चरण के चुनाव के दौरान तकनीकी समस्या के चलते 62 कंट्रोल यूनिट और 123 VVPAT बदले गए। बस्तर विधानसभा में सबसे ज्यादा 84.65% और बीजापुर में सबसे कम 46% मतदान हुआ है।

जहां मतदान हुआ, वहां 19 सीटें कांग्रेस के पास

जिन 20 सीटों पर मतदान हअुा है, उनमें से 19 सीटें कांग्रेस के कब्जे में हैं। केवल एक राजनांदगांव सीट भाजपा के पास है। 2018 के चुनाव में दंतेवाड़ा सीट भाजपा के पास थी, लेकिन नक्सली हमले में विधायक की मौत के बाद हुए उप चुनाव में ये सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। ऐसे ही खैरागढ़ सीट जेसीसीजे के पास थी, लेकिन उप चुनाव में इस पर भी कांग्रेस का कब्जा हो गया। कवर्धा और मोहला-मानपुर सीट पर भी अभी कांग्रेस विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *