दुर्ग जिले के भिलाई में तीन नशेड़ियों ने एक युवक का मोबाइल लूटने के लिए चाकू से हमला कर दिया। जब युवक लहूलुहान होकर सड़क में गिर गया तो वो लोग उसका मोबाइल लेकर भाग गए। इसके बाद परिजनों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स रायपुर रेफर किया गया है। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैंप 1 मदर टेरेसा नगर वार्ड 31 भिलाई निवासी राम विलास चौहान पिता मिठाई लाल (30 साल) ने 20 मार्च को वैशाली नगर थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसका 28 वर्षीय भाई सत्येंद्र चौहान बीते 10 मार्च की रात 9.20 बजे उसका भाई जवाहर नगर कचरा भट्ठी की तरफ फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहा था।
इसी दौरान वहां तीन लड़के बाइक से आए उन्होंने सत्येंद्र मोबाइल फोन लूटने की कोशिश की। इस दौरान उनके बीच हाथापाई हुई। इसी दौरान एक युवक ने चाकू निकाला और उसके सीने में दहिने तरफ और पीठ में दो वार किया। चाकू लगने से सत्येंद्र वहीं गिर गया। इसके बाद तीनों आरोपी मोबाइल लेकर वहां भाग गए। वैशाली नगर पुलिस ने मारपीट और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक संदेही से की जा रही पूछताछ
वैशाली नगर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कुछ शराबी और बदमाश किस्म के लोगों की फोटो से पहचान कराई। इस पर पीड़ित ने एक संदेही की पहचान की है। पुलिस संदेही से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि घायल अभी खतरे से बाहर है। जैसे ही वो ठीक होकर आएगा उससे एक फिर पहचान कराई जाएगी और उसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।