QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-एशिया की ताजा जारी की गई रैंकिंग में भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-एशिया 2024 बुधवार को रिलीज किया गया है।
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-एशिया . भारत ने ताजा जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग – एशिया 2024 में चीन से बाजी मार ली है। भारत की तरफ से कुल 37 नई यूनिवर्सिटी टॉप एशियन यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में शामिल हो गए हैं। रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार भारत टॉप 100 एशियन यूनिवर्सिटी में कुल 148 फीचर्ड यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट करता है। यह एशिया में सबसे ज्यादा है। चीन 133 यूनिवर्सिटी के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि 96 यूनिवर्सिटीज के साथ जापान तीसरे नंबर पर है।
Quacquarelli symonds यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में आईआईटी बॉम्बे को हाइएस्ट इंडियन इंस्टीट्यूशन माना गया है और एशियाई लिस्ट में 40वें नंबर पर है। पीएम मोदी ने हायर एजुकेशन सिस्टम के विस्तार और सबकी पहुंच तक आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं। पीएम का मानना है कि इससे विकास के साथ क्वालिटी एजुकेशन, स्टूडेंट फैकल्टी रेशियो और भारत की साख बनाने का मौका मिलता है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि भारत के इंस्टीट्यूशंस पूरे वर्ल्ड में अपनी पहचान बना रहे हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले 10 साल में भारत की रैकिंग लगातार बढ़ती गई है।
2014 में जारी QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-एशिया:
2014 में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-एशिया रैकिंग में भारत की 30 यूनिवर्सिटी शामिल थीं जबकि 2024 में यह 148 तक पहुंच गई है। बीते जून में दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा था हमारा एजुकेशन सिस्टर सिर्फ प्रोसेस ऑफ टीचिंग तक सीमित न रहे, यह वे ऑफ लर्निंग भी बने। पीएम मोदी ने नए एजुकेशन पॉलिसी की अच्छी बातों को भी बताया था। भारत ने ताजा रैकिंग में चीन को पीछे छोड़कर नंबर 1 पोजीशन हासिल कर ली है। भारत के बाद दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे नंबर पर जापान है।