“CM साय की आगाही: कांग्रेस के उम्मीदवारों को जमानत जब्त कराने की मांग; बस्तर में लोकसभा प्रत्याशियों ने भरा प्रदर्शन; भूपेश का आरोप: बीजेपी लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।”

Spread the love

छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखाई। जगदलपुर में दोनों पार्टियों की नामांकन रैली में जबरदस्त उत्साह दिखा। बीजेपी की सभा को संबोधित करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस की जमानत जब्त करानी है।

इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस महादेव के नाम पर जुआ-सट्टा खिला रही है। पता नहीं अभी कितने लोग जेल जाएंगे। केजरीवाल तो जेल गए, छत्तीसगढ़ में पता नहीं कितने लोग जेल जाएंगे। सभा शुरू होने से ठीक पहले जगदलपुर मेयर सफीरा साहू और 6 कांग्रेस पार्षदों समेत 15 सौ से ज्यादा कांग्रेसियों ने बीजेपी जॉइन की।

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया। इसके बाद लाल बाग मैदान में नामांकन सभा आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी की वजह से लोकतंत्र पर खतरा बना हुआ है।

मेयर सफीरा समेत कई कांग्रेसी बीजेपी में शामिल

महेश कश्यप के नामांकन से पहले आयोजित नामांकन सभा में जगदलपुर मेयर सफीरा साहू समेत 1500 से ज्यादा कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हो गए। सीएम विष्णु देव साय ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जगदलपुर मेयर समेत हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं। सभी का स्वागत है।

कवासी लखमा ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन रैली से ठीक पहले बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने नामांकन फॉर्म दाखिल कर दिया है। इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूद रहे।

साय बोले- मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है

नामांकन रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि महेश कश्यप को आशीर्वाद दें। वे आप लोगों के बीच के हैं। लंबे समय से जनसेवा में लगे हुए हैं। संस्कृति की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। मोदी की गारंटी पर भरोसा कर आपने छत्तीसगढ़ में बीजेपी को आशीर्वाद दिया है।

बस्तर की 8 सीटों पर आपने जीत दिलाई है। तीसरी बार फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। कांग्रेस की जमानत जब्त होनी चाहिए।

‘कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ को लूटती रही’

साय ने कहा कि पिछले पांच साल कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ को लूटती रही। बस्तर और सरगुजा का विकास रोकने का काम किया। कांग्रेस की सरकार आदिवासी विरोधी रही है। एक बार फिर उन्हें सबक सिखाने का मौका मिला है। कांग्रेस लोक लुभावने वादे तो करती रही, लेकिन जो किया सब जानते हैं।

कांग्रेस की जमानत जब्त कराना है- साय

मुख्यमंत्री साय ने भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि 5 साल तक प्रदेश के जो सीएम रहे उन पर महादेव सट्टा ऐप के 508 करोड़ लेने का आरोप है। ये छत्तीसगढ़ के लिए शर्म की बात है। इसलिए कांग्रेस की जमानत जब्त कराना है। महज 100 दिनों में ही हमारी सरकार ने बड़े-बड़े वादे पूरे किए हैं। जिस कांग्रेस सरकार ने गरीबों को मकान से वंचित रखा, उन्हें हमारी सरकार ने मकान दिया।

साव बोले- कांग्रेस महादेव के नाम पर जुआ-सट्टा खिला रही

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि नवंबर में जब विधानसभा चुनाव हुए थे तो नारा लगा था अऊ नहीं सहिबो। अब नारा चल रहा है, फिर एक बार, मोदी सरकार। जहां बीजेपी ने बस्तर के बेटे को प्रत्याशी बनाया है, वहीं, कांग्रेस महादेव के नाम पर जुआ-सट्टा खिला रही है। पता नहीं अभी कितने लोग जेल जाएंगे। केजरीवाल तो जेल गए, छत्तीसगढ़ में पता नहीं कितने लोग जेल जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *