महादेव सट्‌टा और कोल-शराब स्कैम में ACB टीम 5 दिनों तक जेल में पूछताछ, भूपेश बघेल भी है आरोपी….!

Spread the love

छत्तीसगढ़ की राजनीति का सबसे चर्चित मुद्दा बन चौका महादेव सट्टा और कोल स्कैन मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं ! रायपुर सेंट्रल जेल में लंबे समय से बंद महादेव सट्टा, कोयला घोटाला और शराब घोटाले के आरोपियों से ACB की पूछताछ जारी है ! जिसके लिए रायपुर की इस विशेष अदालत में खास तौर पर अनुमति दी है ! कोर्ट की ओर से 29 मार्च से 2 अप्रैल के बीच पूछताछ की अनुमति दी गई है।

भूपेश बघेल और 21 अन्य है आरोपी

हाल में ही आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 21 आरोपियों के विरुद्ध महादेव सट्टा मामले में एफआईआर दर्ज की है ! लेकिन केंद्रीय जेल में बंद शराब घोटाले मामले में अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी में असीम दास, भीम यादव व सतीश चंद्राकर और कोयला घोटाला मामले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से पूछताछ की जाएगी।

अब शिकंजा और कसेगा
एंटी करप्शन ब्यूरो ने कोयला शराब और महादेव सट्टा एप मामले में पिछले दिनों FIR दर्ज की है। इन सभी मामलों में ED की ओर से प्रतिवेदन दिया गया था। ED की ओर से ACB को भेजे प्रतिवेदन में ये कहा गया कि -“ईडी ने PMLA के तहत उपरोक्त मामलों में कार्यवाही की है।

ED की जांच में इन प्रकरणों में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और लोकसेवकों की गड़बड़ी के मजबूत संकेत मिले हैं, अतः नियमों के अनुसार यह प्रतिवेदन ACB को प्रेषित कर रहे है, ताकि उपयुक्त धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।”
महादेव सट्टा मामले के आरोपी भूपेश बघेल राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और कोल स्कैम में बिलासपुर के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज है ! ऐसे में यदि जांच एजेंसियों का शिकंजा और ज्यादा कसा जाएगा तो इसकी स्वाभाविक रूप से राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रिया होगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *