राहत से भरा मंगलवार: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बीच पेट्रोल-डीजल के रेट जारी…

Spread the love

कच्चे तेल की उछलती कीमतों के बीच पेट्रोल-डीजल के उपभोक्ताओं के लिए आज राहतभरा मंगलवार है। 

भारत में आज सबसे सस्ता पेट्रोल 83 रुपये से भी कम रेट पर मिल रहा है। जबकि, डीजल 80 रुपये लीटर से नीचे है।

आज कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दी हैं।

कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 90 डॉलर के करीब पहुंच गई हैं। यह पांच महीने के शिखर पर पहुंच गई है। सोमवार को अमेरिका और चीन दोनों के आर्थिक अपडेट से तेल की बढ़ती मांग की आशंकाओं से यह उछाल आया।

इसके अतिरिक्त, OPEC+ के उत्पादन में कटौती और रूसी रिफाइनरियों पर हमले के कारण ग्लोबल स्प्लाई में रुकावटों का सामना करना पड़ा।

ब्रेंट वायदा 0.34% चढ़कर 87.76 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.30%) बढ़कर 84.01 डॉलर हो गया।

लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये लीटर प्रति लीटर है। 

आगरा में पेट्रोल 94.35 और डीजल 87.41 रुपये लीटर पर आ गया है।

मेरठ में पेट्रोल 94.43 और डीजल 87.49 रुपये प्रति लीटर है। 

राजस्थान के श्राीगंगानगर में पेट्रोल 106.26 और डीजल 91.60 रुपये है।

जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये व डीजल की कीमत 90.36 रुपये है। बता दें देश में आज सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में 82.42 रुपये और डीजल 78.01 रुपये लीटर बिक रहा है। 

अन्य शहरों का क्या है हाल: कोलकाता में पेट्रोल 103.94 और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये तो डीजल 92.15 रुपये लीटर है। 

इंदौर में पेट्रोल 106.50 और डीजल 91.89 रुपये प्रति लीटर है। नागपुर में पेट्रोल अब 103.96 रुपये लीटर है। यहां  डीजल 90.52 रुपये लीटर बिक रहा है। अहमदाबाद में पेट्रोल 94.44 रुपये और  डीजल 90.11 रुपये प्रति लीटर है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *