“दरिंदगी का नया मामला: 3 नाबालिग लड़कियों से किया गैंगरेप, कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर धर्मात्मा बनाते दोषी।”..!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 4 आरोपियों ने 2 सगी बहन समेत 3 नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों में 2 बालिग और 2 नाबालिग हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने अर्टिगा कार में बैठाकर किलकिला मंदिर ले गए, जहां से कापू होते हुए मैनपाट लेकर गए। रास्ते में आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर सभी को पिलाई। इसके बाद मैनपाट के जंगल में तीनों लड़कियों को बेहोशी की हालत में गैंग रेप किया।

दोस्त को बुलाया तो उसने भी रेप किया

बताया जा रहा है कि इसके बाद आरोपियों ने बदहवास हालत में तीनों लड़कियों को पत्थलगांव बस स्टैंड में लाकर छोड़ दिया, जहां एक लड़की अपने परिचित दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी दी। उसे मदद के लिए बुलाया, लेकिन दोस्त भी तीन में से एक लड़की को अपने साथ जशपुर के मिलन लॉज ले गया, जहां रेप किया।

लॉज के कमरे में संदिग्ध हालत में मिले दोनों

वहीं जो 2 बच्चियां बस स्टैंड में थी, वह काफी देर तक अपनी बहन का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आई। ऐसे में 2 लड़कियों ने घर में फोन कर परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। परिजनों ने पत्थलगांव आकर पुलिस की मदद से खोजबीन की, तो दोनों लड़के लड़की लॉज के कमरे में संदिग्ध हालत में मिले।

पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को पकड़ा

एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र की 3 नाबालिग बच्चियां से उनके 3 दोस्तों ने दुष्कर्म किया है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में 2 टीम गठित की गई थी। पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को पकड़ा है। इसमें एक आरोपी सुनील अजगले (35) और दूसरे का नाम अभिषेक (22) अजगले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *