छत्तीसगढ़ के बस्तर में ग्रामीणों ने एक हेड कॉन्स्टेबल की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि मुर्गा बाजार में वह सादे कपड़ों में ग्रामीणों से पैसे मांग रहा था। नहीं देने पर उनके साथ गाली-गलौज और थाने में बंद करने (अंदर कर दूंगा) की धमकी दे रहा था। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिकबस्तर ब्लॉक के मुर्गा बाजार में रंग पंचमी के बाद का बताया जा रहा था
गाँव वालों ने एकसाथ हमला किया
इसी बात से गुस्साए ग्रामीणों ने हेड कॉन्स्टेबल की जमकर पिटाई कर डाली। उस पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। बताया जा रहा है कि, उसे मार-मार कर बाजार से भगा दिया गया था। मुर्गा बाजार में ही मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना क्रम का वीडियो बना लिया।