लोकसभा चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के बयान के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा इसके खिलाफ बुधवार को सड़क पर उतर आई। डिप्टी CM विजय शर्मा सहित तमाम भाजपाई रायपुर में महंत के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया। कहा कि हम तो लाठी खाने के लिए आए हैं।
वहीं तमाम भाजपाई सिविल लाइन थाने के बाहर भी नारेबाजी कर FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। बयान के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई है और ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहले लाठी मुझे मारो’ पोस्टर भी जारी किया है।
हंगामा बढ़ने पर महंत ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके बयान को तिल का ताड़ बना दिया गया। प्रधानमंत्री सम्मानित पद है। मैंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं है, लोग पता नहीं क्यों कह रहे हैं। मैं तो कबीरपंथी हूं, मैं इस तरह की गलत बात तो कर ही नहीं सकता। मेरी बातों से बुरा लगा है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
पहले जानिए क्या है पूरा विवाद…
दरअसल, राजनांदगांव में मंगलवार को भूपेश बघेल के नामांकन के दौरान महंत ने विरोधियों पर निशाना साधा था। जनसभा में महंत ने कहा था, हमें नरेंद्र मोदी का मूड़ (सिर) फोड़ने वाला आदमी चाहिए। रात-दिन तंग करके चीन भेजने वाला आदमी चाहिए। एक संरक्षक चाहिए, अच्छा लाठी धर कर मारने वाला।
वहीं उन्होंने उद्योगपतियों को लेकर कहा कि, नवीन जिंदल ने रायगढ़ और पूरी खदानों को लूट लिया। इन लोगों ने हम छत्तीसगढ़ियों की ऐसी की तैसी की है। हमने ही इन्हें सिर पर चढ़ाकर रखा था। हमें कहने में शर्म नहीं है कि ऐसे लोगों को तो हमें जूते मारने चाहिए।
‘पहले मेरे सिर पर लाठी मारें’
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो बयान दिया हम उसकी निंदा करते हैं। कांग्रेसियों से मैं कहता हूं कि उन लोगों में हिम्मत हैं तो मैं भी मोदी परिवार का हिस्सा हूं। वे लाठी मारें तो पहले मेरे सिर पर मारें। कांग्रेसियों का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं।
‘मैं भी मोदी हूं, मुझे लाठी मारो’
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी किसी व्यक्ति का नाम नहीं है। मोदी एक सोच का नाम है, जो भारत को विकसित राष्ट्र बना रहे हैं। कांग्रेस की सोच रही भय आतंक और तानाशाही सरकार चलाने की। पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने सबक सिखाया अब देश की जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।
‘कांग्रेस के मुंह पर तमाचा जड़ेगी जनता’
भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, मैं भी हूं मोदी का परिवार और मैं कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि पहले लाठी मुझे मारें।’ नबीन ने कहा कि हमने कुछ नहीं बोला है, पर अब छत्तीसगढ़ की जनता बोलेगी। इस पूरे बयान का जवाब जनता जरूर देगी और कांग्रेस के मुंह पर तमाचा जड़ेगी।
‘आम जन को प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा के लिए भड़काया’
महंत के बयान के खिलाफ भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव, निर्वाचन समिति के संयोजक विजय मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, निर्वाचन समिति के सह संयोजक मोहन पवार और ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी ने निर्वाचन आयोग में शिकायत की।
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि, चरण दास महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदर्भ में हेटस्पीच (अमर्यादित बयान) देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जन को प्रधानमंत्री जी के खिलाफ हिंसा के लिए भड़काने के लिए विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, महंत आपराधिक बल से लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं I