जानिए राजनांदगांव के भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के बारे में,भीड़ न बढ़ जाए इसलिए नामांकन रैली की सभा स्थगित कर दी…!

Spread the love

राजनांदगांव लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने अपना नामांकन दाखिल किया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद थे। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तीन सीटों महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में आज (4 मार्च) नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उत्साह दिखाते हुए कहा कि संतोष पांडेय भारी मतों से चुनाव जीतेंगे। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान को लेकर कहा कि यह कांग्रेस की अपनी संस्कृति है। उन्होंने प्रधानमंत्री के पद को भी गालियां देने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चरणदास महंत के बयान पर किया पलटवार।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चरणदास महंत के बयान पर किया पलटवार।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सभी शक्ति केंद्रों से आए हुए कार्यकर्ताओं से मैं अपील करता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए जीजान से जुट जाएं। पूरे देश में विकास की गति को आगे बढ़ने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। आज उनके प्रयासों से दुनिया में भारत का सर ऊंचा हुआ है।

सीएम ने कहा कि केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार आए और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें, इसके लिए जरूरी है कि छत्तीसगढ़ में भी हमारे प्रत्याशी जीतकर सांसद बनें। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय प्रखर वक्ता हैं, आप लोगों की आवाज को संसद में बुलंद करते हैं।

कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल पूर्व के भ्रष्ट सरकार के मुखिया हैं। उन्होंने भगवान महादेव का नाम भी बदनाम किया है और महादेव सट्टा ऐप से करोड़ों रुपए लेकर छत्तीसगढ़ के होनहार युवकों को जुए-सट्टे में धकेला है। इधर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का दावा किया है।

BJP ने संतोष पांडे को दूसरी बार बनाया है प्रत्याशी

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से BJP ने संतोष पांडे को लगातार दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सदन में अपने क्षेत्र की आवाज हमेशा बुलंद करते रहे हैं, जिसका सीधा फायदा मिला है। संतोष पांडेय वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं।

नामांकन दाखिले के दौरान ये नेता रहे मौजूद

उनके नामांकन दाखिले के मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, लोकसभा कलस्टर प्रभारी राजेश मूणत, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, चुनाव प्रभारी मधुसूदन यादव, नारायण चंदेल भी मौजूद रहे।

नामांकन के बाद सभा का आयोजन

नामांकन रैली से पहले लखोली नाका चौक के पास शिवनाथ वाटिका मठपारा में सभा भी आयोजित होनी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया। एक दिन पहले 200 से ज्यादा लोगों के नामांकन फॉर्म लेने की खबर सामने आई थी, इसलिए कलेक्टोरेट में भीड़ न बढ़ जाए, सभा को स्थगित किया गया।

विशाल रैली का भी आयोजन

इधर नामांकन दाखिल करने के बाद शिवनाथ वाटिका (लखोली नाका चौक) में सभा आयोजित की जा रही है। यहां से विशाल रैली निकाली जाएगी, जो पुराना गंज चौक, तिरंगा चौक, भारत माता चौक, आजाद चौक, सिनेमा लाइन से मानव मंदिर चौक होते हुए पुराना अस्पताल के पास गुरुद्वारा चौक पहुंचकर समाप्त होगी। रैली के लिए संसदीय क्षेत्र में व्यापक तैयारियां की गई हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए सभा स्थल और रैली के मार्ग पर पेयजल की विशेष व्यवस्था की गई है।

भूपेश बघेल से संतोष पांडेय का मुकाबला

इससे पहले इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल नामांकन जमा कर चुके हैं। कांग्रेस ने राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उतारा है। जिसके बाद ये सीट हाई प्रोफाइल हो गई है। भूपेश बघेल ने 2 अप्रैल को ही इस सीट से नामांकन दाखिल किया है।

बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के बारे में खास बातें

बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय मंडल अध्यक्ष से लेकर राजनांदगांव, कवर्धा युवा मोर्चा के दो बार अध्यक्ष रहे। छत्तीसगढ़ भाजपा में वे दो बार महामंत्री रहे। कृषि उपज मंडी कवर्धा के अध्यक्ष रहते हुए कई कार्य किए। छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष विकास यात्रा के रथ प्रभारी रहे।

बस्तर संभाग की 8 विधानसभा सीटों पर दिलाई जीत

इसके साथ ही अभी हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव 2023 में बस्तर संभाग के प्रभारी होने का फायदा भी मिला है। वहां पर 12 में से 8 सीटें बीजेपी की झोली में आई है। कवर्धा जिले का निवासी होने के कारण उसे क्षेत्र में भी उनकी अच्छी पकड़ है। इसके अलावा राजनांदगांव, मोहला-मानपुर खैरागढ़ जिले में भी लोकप्रियता है।

5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी

5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। नाम वापसी 8 अप्रैल तक हो सकेगा। 8 अप्रैल को ही रिटर्निंग अधिकारी अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न आवंटित करेंगे। वहीं, 26 अप्रैल को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *