पाकिस्तान को सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिये इंग्लैंड को देनी होगी कड़ी मात…!

Spread the love

पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे पहले तो टॉस जीतना होगा और अगर इंग्लैंड इसे जीत जाता है तो पहले गेंदबाजी का फैसला करने की दुआ करनी होगी. पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना है और इंग्लैंड को सस्ते में समेटना होगा.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने वाली आखिरी टीम कौन सी होगी इसको लेकर तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है लेकिन आधिकारिक मुहर लगना बाकी है. न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है लेकिन पाकिस्तान के लिए अभी भी सबकुछ खत्म नहीं हुआ. अब अगर उसे अगले दौर में पहुंचना है तो नामुमकिन को मुमकिन करना होगा.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के आईसीसी वर्ल्ड कप का सफर वैसे तो खत्म ही माना जा रहा है लेकिन एक उम्मीद ने टीम को सेमीफाइनल की रेस में जिंदा रखा है. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले से पहले बाबर आजम की टीम के लिए जो समीकरण थे अब वो पूरी तरह से बदल गए हैं. मैच से पहले श्रीलंका के जीत की दुआ की जा रही थी या बारिश से मैच धुल जाने का इंतजार था लेकिन दोनों में से एक भी चीज नहीं हुई. अब जो समीकरण है वो असंभव ही लग रहा है.

300…400 और 450 बनाया तो कैसे जीतेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे पहले तो टॉस जीतना होगा और अगर इंग्लैंड इसे जीत जाता है तो पहले गेंदबाजी का फैसला करने की दुआ करनी होगी. पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना है और इंग्लैंड को सस्ते में समेटना होगा. वैसे तो 300 रन से उनका काम नहीं चलने वाला लेकिन इस स्कोर को बनाया तो इंग्लैंड को 13 रन पर ऑलआउट करना होगा. पाकिस्तान ने अगर 400 रन बनाया तो 112 रन पर इंग्लैंड को रोकना होगा. 450 रन बनाने पर 162 रन पर इंग्लिश टीम को ढेर करा होगा.

सबसे कमाल की बात यह है कि पाकिस्तान की टीम ने अब तक वनडे इंटरनेशनल में कभी भी 400 रन का स्कोर खड़ा नहीं किया है. ऐसे में सेमीफाइनल का सपना पूरी करने के लिए उसे अपने सबसे बड़े वनडे स्कोर का रिकॉर्ड बनाना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *