इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम, अमेरिका से विद्या राजपूत का बुलावा; बताएंगी ट्रांसजेंडर्स के लिए हुए छत्तीसगढ़ में कार्य…!

Spread the love

छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर के लिए हो रहे कामों की चर्चा अब विदेश में भी हो रही है । छत्तीसगढ़ में LGBTQ कम्युनिटी वेलफेयर के लिए काम कर रही ट्रांसजेंडर विद्या राजपूत को यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से न्योता आया है। वॉशिंगटन डीसी में आयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम में वे शामिल होंगी। छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर के लिए होने वाले कामों को लोगों के सामने रखेगी। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के अलग-अलग समाज सेवी जुटेंगे।

विद्या राजपूत ने बताया हमारे ऑर्गेनाइजेशन का शुरू से ही यह मकसद रहा है कि हमने जो छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर के लिए काम किया,उसे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर लेकर जाए। हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम जिसे USA गवर्नमेंट आयोजित करती है उसमें हमारी संस्था से 2 लोगों का सिलेक्शन हुआ है। हम शुक्रवार को वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे और 2 दिसंबर USA से छत्तीसगढ़ के लिए वापस लौटेंगे।
विद्या राजपूत ने बताया कि इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम में दुनिया भर में थर्ड जेंडर( ट्रांसजेंडर ) को लेकर जो बेस्ट प्रैक्टिस हो रही है। उस पर एक्सपीरियंस एक्सचेंज होगा। छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर के लिए पुलिस में भर्ती हुई है। बस्तर फाइटर में ट्रांसजेंडर का सिलेक्शन हुआ है। इन सभी बातों को हम शेयर करेंगे ।

विद्या ने कहा थर्ड जेंडर को पुलिस और सुरक्षा बलों में भर्ती प्रकिया में किस तरह की तैयारी की गई। क्या चैलेंज रहे सारे अनुभव हम दुनियाभर से आए लोगों के सामने बताएंगे। छत्तीसगढ़ में हो रही प्रैक्टिस को सुनकर अन्य देश से आने वाले लोग भी इसे अपने देश में इंप्लीमेंट करेंगे। अन्य देशों में जो ट्रांसजेंडर (थर्ड जेंडर) को लेकर बेस्ट प्रैक्टिस की जा रही है उसे भी साझा किया जाएगा।

11 नवंबर से आयोजित होगा प्रोग्राम

अमेरिका में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम में इंडिया से पांच लोगों को बुलाया गया है। छत्तीसगढ़ से मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत और सेक्रेटरी रवीना बारिहा शामिल होंगी।

छत्तीसगढ़ में थर्ड जेंडर वेलफेयर में हुए काम

छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने पुलिस और सुरक्षाबलों में थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों की भर्ती की है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस बल में थर्ड जेंडर समुदाय के 13 और नक्सल पीड़ित बस्तर जिले में गठित विशेष-बल बस्तर फाइटर्स में 9 लोगों और सीएएफ में 1 थर्ड जेंडर काम कर रहे हैं।

वही छत्तीसगढ़ में ट्रांसजेंडर के कंटेंट को स्टेट गवर्नमेंट के सिलेबस में शामिल किया गया है। गवर्नमेंट ट्रेनिंग सेंटर जैसे पुलिस ट्रेनिंग , प्रशासनिक अकादमी में ट्रांसजेंडर विषय पर क्लास होती है। उसके साथ ही थर्ड जेंडर के लिए हाउसिंग (सरकारी एजेंसी से घर खरीदने) में 2 प्रतिशत का रिजर्वेशन है। साथ ही ट्रांसजेंडर के होने वाली सर्जरी फ्री है।

थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को उनकी व्यक्तिगत पहचान के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने दस्तावेजों में महिला एवं पुरूष के साथ उभयलिंगी वर्ग का भी विकल्प रखने का प्रावधान है। राज्य में कुल 3,060 थर्ड जेंडर के लोग है। थर्ड जेंडर समुदाय के व्यक्तियों की हर प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर 155326 और टोल फ्री नम्बर- 1800-233-8989 का संचालन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *