“छत्तीसगढ़ बस हादसे की जांच अब शुरू: 12 कर्मचारियों की मौत, 15 घायल; CM से मिले पीड़ितों के साथ”

Spread the love

रायपुर के समीप कुम्हारी में 9 अप्रैल की रात एक शराब कंपनी बस के हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत पर कुछ बड़े अपडेट्स सामने आए हैं इस भयानक दुर्घटना की तुरंत मेजिस्ट्रेड जांच शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ डिस्टलरी की खटारा बस के 40 फीट गहरी बंद मुरूम खदान में गिरने से मरने वाले 12 श्रमिकों के अलावा 15 लोगों में से 10 की हालत नाजुक बताई जा रही है

इतनी बड़ी वारदात के बाद
केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपए, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है।

 

इस भयानक वारदात की अगली सुबह यानी 10 अप्रैल को मौके पर IG रामगोपाल गर्ग, एसपी जितेंद्र शुक्ला, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी समेत तमाम अधिकारी पहुंचे उनके बाद सुबह 11 बजे डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौके पर पहुंचे और खदान के नीचे उतरकर अधिकारियों से बात की। जबकि

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी सुबह रायपुर AIIMS पहुंचकर बस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

इस पूरी घटना को समझने के लिए बिगुल न्यूज की टीम ने कुम्हारी खपरी रोड पर मुरुम खदान में जाकर घटना की गहराई से पड़ताल की तो पता चला हादसे वाली जगह गहरा अंधेरा था और बहुत संकरी रोड थी यहां 9 अप्रैल की रात करीब 8 बजे केडिया शराब कंपनी से कर्मचारियों को लेकर निकाली बस बेकाबू हो गई और सड़क किनारे लगे पत्थर को तोड़ती हुई नीचे जा गिरी।

अमित को के नाम इस तरह से है
विधु भाई पटेल शांति बाई देवांगन
पुष्पा देवी पटेल राम बिहारी यादव
कमलेश देशलहरे सत्या बाई निषाद
राजूराम ठाकुर परमानंद तिवारी
अमित सिन्हा मनोज ध्रुव और
कृष्णा त्रिभुवन पांडेय

 

 

अपनों की तलाश में भटकते मिले परिजन
हादसे की खबर मिलने के बाद कर्मचारियों के परिजन अस्पताल पहुंचे। इस दौरान एक युवक अपने बड़े पिता जी को ढूंढ़ने के लिए रायपुर एम्स पहुंचा। उसने बताया कि बीएल दुबे, जो कि केडिया डिस्टलरी में काम करते हैं, उनका पता नहीं चल रहा है। एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल चक्कर लगा रहे हैं।

 

इस भयानक हादसे पर
डिप्टी CM विजय शर्मा घायलों का हाल जानने के लिए रायपुर AIIMS पहुंचे। जहां उन्हें घायलों और परिजन ने बताया है कि बस की लाइट ही नहीं जल रही थी। इसके चलते बस स्लिप होकर खाई में जा गरी।

डिप्टी CM ने कहा- यह भी जांच होगी कि फैक्ट्री ने कर्मचारियों के सुरक्षा के क्या उपाय किए थे, उनका बीमा था या नहीं। दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

जबकि देशभर से कुम्हारी की भयानक बस दुर्घटना पर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की और से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख भरी संवेदना प्रकट की गई
मरने वाले सभी श्रमिक थे, जिनकी मौत को आने वाले कुछ ही दिनों में भुला दिया जाएगा क्योंकि करने वाले किसी बहुत बड़े नेता या किसी बड़े उद्योगपति वर्ग से नहीं थे हमारे देश में दुख और संवेदना भी हैसियत देखकर प्रकट की जाती है ! फिलहाल लोकसभा चुनाव का माहौल है इसलिए कुख्यात केडिया की शराब कंपनी छत्तीसगढ़ डीसलरी की ओर से करने वाले प्रत्येक श्रमिकों को 10 लाख का मौजा और नौकरी देने की घोषणा की गई इस भयानक दुर्घटना को सामान्य मानकर हो सकता है कुछ दिनों बाद फाइल भी बंद कर दी जाए लेकिन वास्तव में यदि ईमानदारी से जांच होगी तो कई बड़ी लापरवाही उजागर होगी ! इस पूरे घटनाक्रम पर बिगुल न्यूज़ की बारीक निगाह में बनी रहेगी, बिगुल न्यूज के लिए दिनेश साहू दीनू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *