एचडीएफसी बैंक के शेयर आने वाले कुछ ही दिनों में 2000 रुपये तक पहुंच सकते हैं।
घरेलू ब्रोक्रेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इसका टार्गेट प्राइस 2000 रुपये रखते हुए खरीदारी की सिफारिश की है। यानी चंद दिनों में ही यह स्टॉक 30 फीसद से अधिक मुनाफा दे सकता है। अभी यह 1534.95 रुपये पर है।
इससे पहले मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसमें खरीदारी की सलाह देते हुए 1950 रुपये का टार्गेट दिया था। एचडीएफसी बैंक के शेयर पिछले महीने काफी गिर गए थे।
एक साल में 1757.50 रुपये तक पहुंचने वाला शेयर 1363.55 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। अब पिछले कुछ हफ्तों से इसमें जान आ गई है। एक महीने में यह 7.50 फीसद चढ़ा है। हालांकि, साल 2024 में यह करीब 10 फीसद टूट चुका है।
एचडीएफसी बैंक के शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें
कुल 39 शेयर मार्केट एनॉलिस्ट ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर अपने टिप्स दिए हैं। इनमें से 21 ने स्ट्रांग बाय की सिफारिश की है।
दूसरी ओर 14 ने Buy रेटिंग दी है। इनके अलाव चार ने होल्ड करने को कहा है। किसी ने भी इस स्टॉक से निकलने की बात नहीं की है।
शेयर होल्डिंग पैटर्न
मार्च तीमाही में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाकर 25.52 फीसद कर दी है। इसके अलावा सितंबर तिमाही के मुकाबले इस अंतिम तिमाही में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी कम करके 52.30 फीसद से 47.83 फीसद कर ली है।
घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 30.45 फीसद से होल्डिंग बढ़ाकर 33.32 फीसद कर दी है। अन्य के पास 18.84 फीसद हिस्सेदारी है।
(डिस्क्लेमर: सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय एक्सपर्ट्स के अपने हैं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)