कोच द्रविड़ ने टीम इंडिया की समस्या का निकाला हल; अब ट्राफी पे नज़र…!

Spread the love

वर्ल्ड कप से पहले कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पर भी सवाल खड़े किए गए थे. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से पहले कुछ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अगल सीरीज में अलग अलग कप्तान भी देखने को मिले. इसकी वजह से टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी चिंता जताई जा रही थी लेकिन यह सब कोच और कप्तान की योजना का हिस्सा था.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड से पहले भारतीय टीम को लेकर काफी बातें की जा रही थी. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पर भी सवाल खड़े किए गए थे. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप से पहले कुछ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और अगल सीरीज में अलग अलग कप्तान भी देखने को मिले. इसकी वजह से टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी चिंता जताई जा रही थी लेकिन यह सब कोच और कप्तान की योजना का हिस्सा था.

भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक गजब का फॉर्म दिखाया है. टीम इंडिया ने सबसे पहले सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया. टूर्नामेंट में इस वक्त भारत ही एक मात्र टीम है जिसने एक भी मैच नहीं गंवाया है. अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए भारत सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को मात देकर टीम इंडिया लगातार 8 जीत दर्ज कर चुकी है.

टीम इंडिया की टेंशन दूर
वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए नंबर चार टेंशन बना हुआ था. इसे श्रेसय अय्यर ने पूरी तरह से दूर कर दिया है. चोट की वजह से बाहर बैठने की वजह से वर्ल्ड कप से पहले इस नंबर पर अलग अलग बैटर को उतारा गया था. केएल राहुल की चोट भी टेंशन थी. ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर उतार गया. केएल ने आकर इस जगह को भी पूरी तरह से टेंशन फ्री कर दिया है.

तेज गेंदबाजी को लेकर भी टूर्नामेंट से पहले टेंशन चल रही थी. जसप्रीत बुमराह की वापसी ने इस परेशानी का भी हल कर दिया. मोहम्मद शमी और सिराज के साथ उनका तिकड़ी कहर ढा रही है. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद ऑलराउंडर को लेकर चिंता थी लेकिन रवींद्र जेडजा ने अब तक इसे महसूस नहीं होने दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *