“छत से पाइप के रास्ते पर चढ़कर 13 लाख की चोरी करने वाला आरोपी पकड़ा गया”..!

Spread the love

  भिलाई – कुम्हारी थाना अंतर्गत सूने मकान में पाइप के रास्ते चढ़कर चोरी करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी ने पिछले सप्ताह ओडिशा गए परिवार के घर से नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 13 लाख रुपए के सामान की बरामदगी की है।

एएसपी भिलाई सुखनंदन राठौर ने बताया कि सुनील चौधरी निवासी एमपीएचबी कालोनी कुम्हारी ने थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके बड़े भाई बंसत चौधरी 6-7 अप्रैल को पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होने घर में ताला लगाकर ओडिशा गये हुए थे। 11 अप्रैल को वापस आकर देखा तो भाई बंसत चौधरी के घर के पहले माले के छत का दरवाजा खुला था। कमरे के अंदर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान घटना स्थल के आसपास एवं आवागमन के रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। इसी दौरान घटना स्थल के आसपास एक व्यक्ति दिखा।

उस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान महेन्द्र साहू निवासी खदान पारा कुम्हारी के रूप में सुनिश्चित हुई। महेन्द्र साहू को पकड़कर पूछताछ करने पर सूने मकान को देखकर पानी के पाइप के जरिए छत पर पहुंचकर सीढ़ी के टावर में लगे लकड़ी के दरवाजे में लोहे के राड से छेद करके दरवाजे की कुंडी को खोलकर सीढ़ी से नीचे पहले माले में स्थित कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात को एक बैंग में भरकर एवं नगदी रकम को अपने पास रखना एवं चोरी कर ले गया। जिसे सोने चांदी के जेवरात से भरे बैग को प्रार्थी के घर के पीछे ही झाडियों में छिपाकर रखना नगदी रकम को जेब में रखे होना जो कहीं पर गुम जाना बताया जिसे आरोपी के निशानदेही पर सोने चांदी के जेवरात जुमला कीमती करीबन 13 लाख रुपए एवं बैग बरामद कर जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *