‘ऐसा हथियार तैनात करेंगे जो पहले कभी नहीं हुआ यूज’, ईरान की इजरायल को धमकी; जंग की धधकती आग…

Spread the love

ईरान की ओर से इजरायल पर हमले के बाद मिडिल-ईस्ट में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

इजरायल के सैन्य प्रमुख ने तेहरान के इस अटैक लेकर पलटवार करने की बात कही है। लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि इजरायल ईरान की ओर से किए गए मिसाइल हमले का जवाब देगा।

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह कब और कैसे दिया होगा। उन्होंने कहा, ‘इजरायल अब अपने कदमों पर विचार कर रहा है।

ईरानी मिसाइलों और हमलावर ड्रोनों के हमले का जवाब दिया जाएगा।’ हलेवी ने नेवातिम हवाई अड्डे की यात्रा के दौरान यह बात कही। इजरायल का कहना है कि ईरानी हमले में नेवातिम हवाई अड्डे को क्षति पहुंची है।

इजरायली मिलिट्री चीफ के इस बयान पर ईरान ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। तेहरान की ओर से कहा गया कि वो इजरायल के किसी भी हमले का सेकेंडों में जवाब देगा। साथ ही, जरूरत पड़ने पर पहले कभी इस्तेमाल न किए गए हथियार भी तैनात किए जाएंगे।

ईरान के राजनीतिक मामलों के उपविदेश मंत्री अली बघेरी का इसे लेकर बयान आया। उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान की ओर से प्रतिक्रिया की गति कुछ सेकंड से भी कम होगी।

मालूम हो कि ईरान की ओर से इजरायल पर सैकड़ों ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों से हमला किया गया। इजरायली सेना का कहना है कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित अन्य देशों से मदद मिली और ईरान की ओर से किए गए 99 प्रतिशत ड्रोन व मिसाइलों हमलों को रोक दिया गया था। 

संयम बरतने की हो रही अपील
शनिवार को हुआ ईरानी हमला पहला मौका था जब देश की 1979 की इस्लामी क्रांति से चली आ रही दशकों की दुश्मनी के बावजूद, ईरान ने इजरायल पर सीधा सैन्य हमला कर दिया।

यह हमला सीरिया में संदिग्ध इजरायली हमले के 2 सप्ताह से भी कम समय के बाद हुआ, जिसमें एक ईरानी वाणिज्यदूतावास भवन में 2 ईरानी जनरलों की मौत हो गई थी।

अब ईरान की ओर से भी हमला होने के बाद दुनियाभर के नेता इजरायल से जवाबी कार्रवाई नहीं करने का आग्रह कर रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत, ईरान और इजराइल के बीच बढ़ती दुश्मनी से बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने दोनों देशों को संयम बरतने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *