चुनाव के लिए मुफ्त वाहन की सुविधा के लिए यहाँ करें कॉल: कलेक्टर ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को सुविधा देने के दिए निर्देश।..!

Spread the love

लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान करने जाने में अगर किसी दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिक को परेशानी हो रही है, तो उसे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आदेश जारी किया है कि ऐसे लोगों को निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जिस पर फोन कर वो गाड़ी की मांग कर सकते हैं।

दुर्ग कलेक्टर ने इसे लेकर सोमवार को निर्वाचन कार्यों में लगे सभी अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बारे में बताया गया। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार अधिक से अधिक मतदान के लिए हरेक मतदाता को बूथ तक पहुंचाने की सुविधा और सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है।

कलेक्टर ने कहा कि इस बार ऐसे दिव्यांग और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता जो बूथ तक जाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें वहां पहुंचाने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए बीएलओ मतदान और केंद्रवार दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर उनसे बात करेंगे।

बैठक में एडीएम अरविन्द एक्का, नगर निगम भिलाई के आयुक्त देवेश ध्रुव, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर बजरंग कुमार दुबे, दुर्ग नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, रिसाली नगर निगम आयुक्त मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई-3 चरौदा के आयुक्त डी राजपूत, अपर कलेक्टर योगिता देवांगन सहित सभी एसडीएम और नगरीय निकाय और जनपद पंचायत के अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारियों को दिए माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश

कलेक्टर ने अधिकारियों को इस सुविधा को बेहतर तरीके से देने के लिए एक माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया है। इसके तहत अधिकारी सेक्टर और बूथवार वरिष्ठ नागरिकों की पहचान कर उनकी सूची तैयार करेंगे। इसके बाद उनसे पूछेंगे कि उन्हें वाहन की सुविधा चाहिए कि नहीं। इसके बाद मांग के अनुसार बूथवार वाहन की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर ने सभी एआरओ को निर्देश दिया है कि वो 20 अप्रैल तक ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर लें, जिन्हें पोलिंग बूथ तक जाने और वहां से आने के लिए गाड़ी की सुविधा चाहिए।

आरटीओ को वाहन की व्यवस्था करने के दिए गए निर्देश

कलेक्टर ने दुर्ग आरटीओ को निर्देश दिया है कि वो मांग के मुताबिक, टाटा मैजिक या स्कूलों में लगने वाले छोटे वाहनों का अधिग्रहण कर उन्हें निर्वाचन कार्य में देंगे। नगरीय निकायों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदाता रथ की व्यवस्था की जाएगी। वाहन कम पड़ने पर शहरी क्षेत्र में ई-रिक्शा का भी उपयोग किया जा सकता है।

हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके कर सकते हैं वाहन की मांग

कलेक्टर ने कहा कि दिव्यांग या वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा की गई मांग के मुताबिक ही यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अगर अधिकारी उन तक पहुंच ना बना पाएं, तो वो 20 अप्रैल तक हेल्पलाइन नंबर 1950 या जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0788-2210180 पर फोन कर निःशुल्क वाहन के लिए नामांकन करा सकते हैं। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से भी नाम दर्ज करा सकते हैं।

सभी सुविधाओं पर गंभीरता से ध्यान देने के निर्देश

कलेक्टर ने सभी एआरओ और नगरीय निकायों के अधिकारियों और जनपद पंचायत सीईओ को मतदाता रथ पर गंभीरता से ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्रों में छाया, कूलर, पानी, व्हील चेयर और दूसरी जरूरी व्यवस्थाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मतदान के दिन किसी को भी कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही बूथवार मतदान सहायक की भी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *