UPSC-2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें रायपुर की अनुषा पिल्ले ने 202 रैंक हासिल किया है। IAS रेणु पिल्ले अनुषा की मां हैं वहीं उनके पिता भी रिटायर्ड DGP रहे हैं। हालांकि 202 रैंक से वे खुश तो हैं लेकिन संतुष्ट नहीं हैं उनका कहना है कि, वे IAS के लिए वो फिर से मेहनत करेंगी। इसके लिए वो एक्सटेंशन ले सकती है।
202 रैंक के बाद IPS, IFS या IRS का पद मिल सकता है। अनुषा पिल्ले का कहना है कि, फिलहाल वे सर्विस जॉइन नहीं करेंगी। 24 साल की अनुषा ने दूसरे अटैम्पट में ये सफलता हासिल की है। माता पिता के अलावा उनके भाई भी अच्छे पद पर हैं। अक्षय पिल्ले ने IAS रैंक हासिल की और ओडिशा कैडर में हैं।
पढ़िए अनुषा पिल्ले से दैनिक भास्कर की खास बातचीत
सवाल – आपने 202 रैंक हासिल किया है आप कैसा महसूस कर रहे हैं?
जवाब- मुझे खुशी हो रही है कि मैने रैंक हासिल किया है। मेरे परिवार के बैकग्राउंड ने मुझे UPSC की तैयारी के लिए काफी इन्फ्लुएंस किया है। बचपन से ही मैंने अपने पेरेंट्स को वर्क करते देखा है। जब मुझमें थोड़ी मैच्योरिटी आई तो मैंने समझा सिविल सर्विस में कितना पोटेंशियल है।
इसके जरिए आप अच्छी चीजें कर सकते हैं। इस काम के जरिए आप सोसाइटी में पॉजिटिव चेंज ला सकते हैं। एग्जाम के लिए यही मेरा में मोटिवेशन था। मेरे भाई और मैंने साथ में तैयारी की थी।
सवाल – आपने UPSC की तैयारी कब से शुरू की है ?
जवाब- मैंने ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद 2021 से UPSC की तैयारी शुरू की थी। 2019 से मैंने बेसिक किताबें पढ़नी शुरू कर दी थी। 2021 में रायपुर NIT के मैटलर्जी डिपार्टमेंट से बीटेक की पढ़ाई की है।
सवाल- आपक यह कौन सा अटैम्पट रहा ?
जवाब- मेरा दूसरा टाइम था, 2022 में मेरा अटैम्पट था। उस समय मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था मेरा प्रीलिम्स नहीं निकला था। जब प्रीलिम्स नहीं निकला तब मैं काफी बुरा फील कर रही थी। एग्जाम में पहला स्टेज ही प्रीलिम्स निकालना होता है। जब मेरा फर्स्ट स्टेज क्लियर नहीं हुआ था तो मैं थोड़ा लो फील कर रही थी।
मुझे उम्मीद थी कि मेरा प्रीलिम्स निकलना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उस दौरान फैमिली और दोस्तों ने मेरा सपोर्ट किया, मैंने अपनी गलतियों को सुधारा और अब दूसरे अटैम्पट में मुझे रैंक हासिल हुआ है।
सवाल- आपने तैयारी बाहर जाकर की या रायपुर से ?
जवाब – मैंने रायपुर से ही पढ़ाई की है। UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली जाने का ट्रेंड है लेकिन आज के समय में ऑनलाइन क्लासेस और बहुत से रिसोर्स अवलेबल हैं, इसलिए अब लोगों को बाहर जाने की जरूरत ज्यादा नहीं होती।
मैंने घर में एनसीईआरटी की किताबों से बेसिक शुरुआत की, पॉलिटिकल और बाकी सब्जेक्ट के लिए मैंने अन्य किताबों को फॉलो किया। इकोनॉमी और जियोग्राफी की तैयारी के लिए मैंने घर में ही रहकर ऑनलाइन कोचिंग की जिससे मुझे काफी मददगार मिली।
सवाल- आप कितने घंटे स्टडी करती थीं और इसके अलावा क्या शौक हैं?
जवाब – मैं नॉर्मल 8 से 10 घंटे स्टडी किया करती थी। जैसे ही एग्जाम का टाइम आता था तो उस समय पढ़ाई का समय बढ़ जाता था। रोजाना मैं सुबह से पढ़ाई शुरू करती थी और रिवीजन किया करती थी। इस दौरान मैंने अपनी हॉबी को भी फॉलो किया। मुझे बैडमिंटन खेलने का शौक है इस दौरान मैंने एक्सरसाइज के लिए रोजाना बैडमिंटन खेला।
सवाल- पढ़ाई के दौरान लोग सोशल मीडिया से दूरी बना लेते हैं क्या आपने ऐसा किया ?
जवाब – मैं शुरू से ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर रही हूं। मैंने फेसबुक और इंस्टाग्राम कभी इस्तेमाल नहीं किया है। ऐसे में एग्जाम में पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बनाने की बात ही नहीं है। मैं पढ़ाई से ब्रेक के समय ही कुछ देर वॉट्सऐप इस्तेमाल करती थी