उन्होंने आगे कहा कि, मैं जवानों से मिलकर आया हूं। मारे गए नक्सलियों के पास से इंसान मिलता है और AK 47 मिलता है। यह बहुत बड़ा षड्यंत्र है देश के खिलाफ। हमारे ही कुछ लोग मिलकर इस तरफ से काम करेंगे कि, देश में जनता मरती रहे और आप विकास में बाधा पैदा करते रहें, यह नहीं चलेगा। कांग्रेस ने अपने समय में कोई काम किया नहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं की जब हत्या हो रही थी तो ये घड़ियाली आंसू बहा रहे थे।
कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर भी उठाये थे सवाल
मुठभेड़ का वीडियो होने के संबंध में सवाल पूदे जाने पर श्री शर्मा ने कहा कि, मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाया गया है। श्री शर्मा ने कहा कि, जब पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी तब भी इन्हीं कांग्रेसियों ने भूपेश बघेल और राहुल गांधी ने भी सवाल उठाये थे। बाद में जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि, बालाकोट जैसी घटना करना चाहते हैं। तब इन्हें यकीन हुआ था। इनको BSF और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों से माफ़ी मांगनी चाहिए।