नहीं माने नेतन्याहू! ईरान के कई शहर दहले, इजरायली मिसाइलों का हमला…

Spread the love

युद्ध की आशंकाओं के बीच खबरें हैं कि इजरायल मिसाइलों ने ईरान में हमला कर दिया है।

इसके चलते ईरान के ईसाफहान शहर के एयरपोर्ट पर जबरदस्त धमाका सुना गया। हालांकि, इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है।

खास बात है कि ईसफहान में कई न्यूक्लियर साइट मौजूद हैं। कुछ दिन पहले ही ईरान ने भी इजरायल के खिलाफ कार्रवाई की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अमेरिकी अधिकारी ने एबीसी न्यूज को बताया है कि इजरायल की मिसाइलों ने ईरान पर हमला किया है।

हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि मिसाइलें ईराक या सीरिया तक भी पहुंचीं हैं या नहीं। ईसफहान के अलाव तबरेज शहर में भी धमाके सुने गए हैं। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं।

13 अप्रैल को ही ईरान ने पहली बार इजरायल के खिलाफ सीधा हमला बोला था। उस दौरान तेहराना ने इजरायल पर 300 से ज्यादा मिसाइलें और ड्रोन दाग दिए थे।

ईरान ने दमास्कस में ईरानी दूतावास पर 1 अप्रैल को हुए हमले के जवाब में 13 अप्रैल को कार्रवाई थी। खास बात है कि इसके बाद कई देश युद्ध की स्थिति से बचने के लिए दोनों देशों को समझाने की कोशिश करते भी नजर आए थे।

खास बात है कि इजरायल ने पहली ही 13 अप्रैल को हुए हमले के जवाब में कार्रवाई की बात कह दी थी। इधर, इजरायल-गाजा की जंग के अन्य क्षेत्रों में भी फैलने को लेकर चिंता जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *